Get App

बाजार में ट्रेंड नहीं है, सिर्फ volatility, अनुज सिंघल से समझें आखिर बाजार तेजी में क्या बन रहा रुकावट

बाजार में ट्रेंड नहीं है, सिर्फ volatility है। इस बाजार ने 4 दिनों से रोज ट्रैप किया है। बड़ा सवाल क्या मार्केट ट्रेड डील को लेकर नर्वस है?जरूरी नहीं है कि ट्रेड डील 1 अगस्त से पहले ही हो। यह भी संभव है कि डेडलाइन आगे बढ़ जाए। आखिर में US-भारत ट्रेड डील होनी तो है ही। लेकिन उसके पहले शायद बाजार थोड़ा नर्वस है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 25, 2025 पर 9:13 AM
बाजार में ट्रेंड नहीं है, सिर्फ volatility, अनुज सिंघल से समझें आखिर बाजार तेजी में क्या बन रहा रुकावट
बाजार में ट्रेंड नहीं है, सिर्फ volatility है। इस बाजार ने 4 दिनों से रोज ट्रैप किया है। बड़ा सवाल क्या मार्केट ट्रेड डील को लेकर नर्वस है?

अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज

निफ्टी मूवमेंट – पिछले पांच दिन

18 जुलाई: 143 अंक गिरा

21 जुलाई: 122 अंक चढ़ा

22 जुलाई: 30 अंक गिरा

23 जुलाई: 159 अंक चढ़ा

24 जुलाई: 158 अंक गिरा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें