Get App

अगले कुछ हफ्ते हो सकता है जोरदार उतार-चढ़ाव, मिडकैप और स्मॉलकैप में मुनाफावसूली करते रहें :अनुज सिंघल

अनुज का कहना है कि बाजार में अब तात्कालिक ट्रिगर खत्म हो गए हैं। नतीजों का मौसम और RBI पॉलिसी पीछे छूट गई है। यहां से आम चुनाव ही सबसे बड़ा ट्रिगर होगा। मिडकैप, स्मॉलकैप में रिस्क-रिवॉर्ड काफी खराब हो रहा है। दिग्गज लार्जकैप कंपनियों में रिस्क-रिवॉर्ड अब अभी अच्छा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 27, 2024 पर 10:13 AM
अगले कुछ हफ्ते हो सकता है जोरदार उतार-चढ़ाव, मिडकैप और स्मॉलकैप में मुनाफावसूली करते रहें :अनुज सिंघल
अनुज का कहना है कि निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 22,065-22,075 (10 DEMA,कल का निचला स्तर) पर और अगला बड़ा सपोर्ट 21,945-22,000 (20 DEMA, ऑप्शन जोन) पर है

बाजार के बेसिक सेटअप पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडीटर अनुज सिंघल ने कहा कि ऊपरी स्तरों पर कुछ उतार-चढ़ाव के साथ बाजार का ट्रेंड ऊपर का ही है। मिडकैप का आउटपरफॉर्मेंस कम होने के पहले संकेत मिले हैं। इस महीने निफ्टी 1.8%, मिडकैप 1.1% और स्मॉलकैप 0.7% चढ़े हैं। बड़ी ब्लॉक डील का सिलसिला जारी है। प्रोमोटर जमकर हिस्सा बेच रहे हैं। मिडकैप, स्मॉलकैप में रिस्क-रिवॉर्ड काफी खराब हो रहा है। दिग्गज लार्जकैप कंपनियों में रिस्क-रिवॉर्ड अब अभी अच्छा है।

इस बीच भारत में हिस्सा बेचने पर Whirlpool के CEO ने कहा है कि Whirlpool India में हिस्सा घटाकर 51% किया गया है। कंपनी लॉन्ग टर्म के लिए भारत पर पॉजिटिव है। कंपनी के शेयर 50 गुना के मल्टीपल पर ट्रेड कर रहे हैं। ऐसे में लगता है कि वैल्युएशन में गिरावट आ सकती है। मौजूदा समय में हमें एक असेट आर्बिट्राज नजर आया।

बाजार: संकेतों पर रखें नजर

अनुज का कहना है कि बाजार में अब तात्कालिक ट्रिगर खत्म हो गए हैं। नतीजों का मौसम और RBI पॉलिसी पीछे छूट गई है। यहां से आम चुनाव ही सबसे बड़ा ट्रिगर होगा। अभी के लिए, बाजार ने मोदी 3.0 को पूरी तरह से पचाया लिया है। अगले कुछ हफ्ते जोरदार उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। फिलहाल बड़ा सवाल लीडरशिप को लेकर है। इस महीने निफ्टी IT 2.6%, निफ्टी बैंक 1.3%, RIL 4.3% चढ़े हैं। HDFC बैंक अब भी कोई भी रैली बनाने में नाकाम रहा है। यहां से नजरिया ये है कि मिडकैप और स्मॉलकैप में मुनाफावसूली करते रहें। निफ्टी में लॉन्ग रहें, क्लोजिंग बेसिस पर 20 DEMA का SL रखें। 21,950 निफ्टी का मौजूदा 20 DEMA है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें