बाजार के बेसिक सेटअप पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडीटर अनुज सिंघल ने कहा कि ऊपरी स्तरों पर कुछ उतार-चढ़ाव के साथ बाजार का ट्रेंड ऊपर का ही है। मिडकैप का आउटपरफॉर्मेंस कम होने के पहले संकेत मिले हैं। इस महीने निफ्टी 1.8%, मिडकैप 1.1% और स्मॉलकैप 0.7% चढ़े हैं। बड़ी ब्लॉक डील का सिलसिला जारी है। प्रोमोटर जमकर हिस्सा बेच रहे हैं। मिडकैप, स्मॉलकैप में रिस्क-रिवॉर्ड काफी खराब हो रहा है। दिग्गज लार्जकैप कंपनियों में रिस्क-रिवॉर्ड अब अभी अच्छा है।