ब्रॉडर इंडेक्सेस पूरे हफ्ते दबाव में रहे। इसमें 3-5 प्रतिशत के बीच गिरावट आई। इन्होंने मुख्य इंडेक्सेस के अनुरूप प्रदर्शन किया। मुख्य इंडेक्सेस में फेड बैठक के नतीजों के बाद वैश्विक बिकवाली के कारण 2 साल की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट दर्ज की गई। इस हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 4,091.53 अंक या 4.98 प्रतिशत गिरकर 78,041.59 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 1,180.8 अंक या 4.76 प्रतिशत गिरकर 23,587.50 पर बंद हुआ। बीएसई पावर और मेटल इंडेक्स में लगभग 7 प्रतिशत की गिरावट के साथ सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल रंग में बंद हुए। बीएसई कैपिटल गुड्स इंडेक्स 6 प्रतिशत नीचे रहा। बीएसई टेलीकॉम इंडेक्स 5.7 प्रतिशत फिसल गया।
