Get App

ब्रॉडर इंडेक्सेस 3-5% गिरे, फिर भी ये 22 स्मॉलकैप में 10-43% बढ़े, जानें 23 दिसंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Kotak Securities के अमोल अठावले का कहना है कि जब तक निफ्टी 200-डे एसएमए से नीचे रहता है या निफ्टी 23800 और सेंसेक्स 78300 के नीचे रहता तब तक कमजोर सेंटीमेंट्स जारी रहने की संभावना है। इस स्तर से नीचे, बाजार में निफ्टी 23400-23200 के लेवल और सेंसेक्स 77500-77000 के लेवल तक फिसल सकता है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Dec 21, 2024 पर 2:09 PM
ब्रॉडर इंडेक्सेस 3-5% गिरे, फिर भी ये 22 स्मॉलकैप में 10-43% बढ़े, जानें 23 दिसंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
बाजार में गिरावट के बावजूद फेयरकेम ऑर्गेनिक्स, टैनफैक इंडस्ट्रीज, वक्रांगी, फाइव-स्टार बिजनेस फाइनेंस, तमिलनाडु न्यूजप्रिंट एंड पेपर्स, एवलॉन टेक्नोलॉजीज आदि के शेयर 14-48 प्रतिशत के बीच बढ़ गये

ब्रॉडर इंडेक्सेस पूरे हफ्ते दबाव में रहे। इसमें 3-5 प्रतिशत के बीच गिरावट आई। इन्होंने मुख्य इंडेक्सेस के अनुरूप प्रदर्शन किया। मुख्य इंडेक्सेस में फेड बैठक के नतीजों के बाद वैश्विक बिकवाली के कारण 2 साल की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट दर्ज की गई। इस हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 4,091.53 अंक या 4.98 प्रतिशत गिरकर 78,041.59 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 1,180.8 अंक या 4.76 प्रतिशत गिरकर 23,587.50 पर बंद हुआ। बीएसई पावर और मेटल इंडेक्स में लगभग 7 प्रतिशत की गिरावट के साथ सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल रंग में बंद हुए। बीएसई कैपिटल गुड्स इंडेक्स 6 प्रतिशत नीचे रहा। बीएसई टेलीकॉम इंडेक्स 5.7 प्रतिशत फिसल गया।

हफ्ते के दौरान, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 15,828.11 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची। जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 11,873.92 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

Kotak Securities के अमोल अठावले की सोमवार 23 दिसंबर के लिए बाजार पर राय

कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले ने कहा "पिछले हफ्ते, बेंचमार्क इंडेक्से में तेज गिरावट आई। निफ्टी 4.7 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ। जबकि सेंसेक्स 4100 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। सेक्टरों में मेटल और बैंक निफ्टी इंडेक्सेस में तेज गिरावट आई। इनमें 5 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। सप्ताह के दौरान बाजार 20-डे और 50-डे सिंपल मूविंग एवरेज (SMA) से नीचे फिसल गया। इस ब्रेकडाउन के बाद, बिकवाली का दबाव तेज हो गया।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें