Credit Cards

Thermax share price : कोटक की बुलिश रिपोर्ट के दम पर 10% भागा थर्मैक्स, EPS में सालाना 20% उछाल की जताई उम्मीद

Thermax share price : थर्मैक्स पर कोटक की इस रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि वित्त वर्ष 2025-28 तक की अवधि में कंपनी के EPS में सालाना 20 फीसदी से ज्यादा की ग्रोथ देखने को मिल सकती है। वहीं, इसी अवधि में कंपनी के मार्जिन में 2.5 फीसदी बढ़त का अनुमान है। आगे कंपनी के इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स और केमिकल्स सेगमेंट में अच्छी ग्रोथ संभव है

अपडेटेड Jul 17, 2025 पर 1:21 PM
Story continues below Advertisement
Thermax share price : थर्मैक्स पर कोटक की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2025-28 तक की अवधि में कंपनी के EPS में सालाना 20 फीसदी से ज्यादा की ग्रोथ देखने को मिल सकती है

Thermax share price : थर्मैक्स (Thermax) के शेयरों में आज 10 फीसदी की जोरदार तेजी देखने को मिली है। कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ( Kotak Institutional Equities) ने इस स्टॉक पर खरीदा की राय देते हुए इसका लक्ष्य बढ़ाकर 3800 रुपए कर दिया है। ब्रोकरेज का ये भी कहना है कि वित्त वर्ष 2025-28 के बीच इस स्टॉक के EPS में सालाना 20 फीसदी उछाल संभव है। इस अवधि में मार्जिन भी 2.5 फीसदी बढ़ने का अनुमान है।

थर्मैक्स पर कोटक की इस रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि वित्त वर्ष 2025-28 तक की अवधि में कंपनी के EPS में सालाना 20 फीसदी से ज्यादा की ग्रोथ देखने को मिल सकती है। वहीं, इसी अवधि में कंपनी के मार्जिन में 2.5 फीसदी बढ़त का अनुमान है। आगे कंपनी के इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स और केमिकल्स सेगमेंट में अच्छी ग्रोथ संभव है। TBWES (Thermax Babcock & Wilcox Energy Solutions) और बायोमास में भी अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है।

कंपनी को इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स सेगमेंट में नए लॉन्च से फायदा होगा। ग्रीन हाइड्रोजन और बायोमास-टू-फ्यूल सेगमेंट में कंपनी के लिए बड़े अवसर हैं। अर्बन वेस्ट को बायोफ्यूल में कन्वर्ट करने का भी काम मजबूती पकड़ सकता है।


सोमवार तक पूरा हो सकता है कंसोलीडेशन, निफ्टी ऑलटाइम हाई के लिए तैयार -राहुल शर्मा

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।