Get App

ट्रेंट, ITC समेत इन 10 शेयरों में मिल सकता है 52% तक रिटर्न, ब्रोकरेज से जानें इनके टारगेट प्राइस

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आज कम से कम 10 कंपनियों के शेयर हैं। इनमें अरबिंदो फार्मा, ITC, इंडस टावर्स, SBI, BSE, भारती एयरटेल, रैमको सीमेंट, अपोलो टायर्स, ट्रेंट और पावर ग्रिड जैसे स्टॉक शामिल हैं। ब्रोकरेज की रिपोर्ट के चलते आज इन कंपनियों के शेयर फोकस में बने हुए हैं। आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज की इन शेयरों को लेकर क्या राय है और उन्होंने इनके लिए क्या टारगेट प्राइस तय किए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 07, 2025 पर 9:56 AM
ट्रेंट, ITC समेत इन 10 शेयरों में मिल सकता है 52% तक रिटर्न, ब्रोकरेज से जानें इनके टारगेट प्राइस
Brokerage Radar: मॉर्गन स्टैनली ने Trent को 8032 रुपये के टारगेट के साथ ओवरवेट रेटिंग दी है

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आज कम से कम 10 कंपनियों के शेयर हैं। इनमें अरबिंदो फार्मा, ITC, इंडस टावर्स, SBI, BSE, भारती एयरटेल, रैमको सीमेंट, अपोलो टायर्स, ट्रेंट और पावर ग्रिड जैसे स्टॉक शामिल हैं। ब्रोकरेज की रिपोर्ट के चलते आज इन कंपनियों के शेयर फोकस में बने हुए हैं। आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज की इन शेयरों को लेकर क्या राय है और उन्होंने इनके लिए क्या टारगेट प्राइस तय किए हैं।

1. अरबिंदो फार्मा (Aurobindo Pharma)

UBS ने इस शेयर को "बेचने (Sell)" की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1,333 रुपये प्रति शेयर रखा है। हालांकि ये टारगेट अभी भी इसके मौजूदा भाव से करीब 12 फीसदी ऊपर है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के US ओरल रेवेन्यू 30 लाख प्रति तिमाही के करीब पहुंच गए हैं। तिमाही नतीजे अनुमानों के मुताबिक रहे, लेकिन पेनिसिलिन बिजनेस में ग्रोथ को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। कंपनी ने मेरक के लिए CMO क्षमता बढ़ाने की योजना बनाई है और 2026 में इसका कमीशन शुरू होने की उम्मीद है।

2. इंडस टावर्स (Indus Tower)

Citi ने इस स्टॉक में "खरीदारी (Buy)" की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 490 रुपये तय किया है। यह शेयर के पिछले बंद भाव से करीब 35 फीसदी तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ने एयरटेल और हेक्साकॉम से 16,100 टावरों का अधिग्रहण किया है। ब्रोकरेज का मानना है कि यह अधिग्रहण कंपनी के कैपिटल स्ट्रक्चर को मजबूत करेगा और इसका प्रभाव लाभांश भुगतान पर नहीं पड़ेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें