Get App

बाजार के लिए ये 3 संकेत शानदार, फिर भी गिफ्ट निफ्टी की क्यों है फ्लैट चाल, आगे तेजी रहेगी जारी या दिखेगा दबाव?

निफ्टी का पहला सपोर्ट 25,100-25,150 पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 25,000-25,050 पर है। पहला रजिस्टेंस 25,200-25,250 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25,400-25,500 पर है। 25,250 के ब्रेकआउट पर लें या फिर 25,050 की गिरावट पर खरीदें। इस बीच में खरीदारी करने की जोन नहीं है। 25,250 के ब्रेकआउट पर लें तो 25,200 का SL होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 10, 2025 पर 8:29 AM
बाजार के लिए ये 3 संकेत शानदार, फिर भी गिफ्ट निफ्टी की क्यों है फ्लैट चाल,  आगे तेजी रहेगी जारी या दिखेगा दबाव?
TCS के नतीजे ठीक-ठाक हैं, थोड़े बेहतर ही हैं। डॉलर आय, मार्जिन, ये सब चलता रहेगा। बड़ी बात ये है कि TCS AI में निवेश कर रहा है।

अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज

बाजार के लिए 3 संकेत शानदार हैं। पहला संकेत - PM मोदी ने की ट्रंप से बात। साथ ही ये भी कहा कि ट्रेड डील की अच्छी प्रगति की समीक्षा करेंगे। वहीं आज सुबह US वित्त मंत्री ने कहा कि भारत अब रूस से कम और हमसे ज्यादा कच्चा तेल लेगा। दूसरा संकेत- TCS के अच्छे नतीजे+AI में बड़ा निवेश और तीसरा संकेत FIIs की लगातार तीसरे दिन कैश में खरीदारी। लेकिन अब सवाल यह है कि अगर बाजार के लिए संकेत अच्छे है तो गिफ्ट निफ्टी की चाल सपाट (फ्लैट) क्यों हैं? इन संकेतों पर गिफ्ट निफ्टी को तो 100 अंक ऊपर होना चाहिए था। इसका जवाब शायद पिछले 3 दिनों का हाई है। 3 दिन से निफ्टी 25,200 पर आकर अटक रहा है।

बाजार:आज के संकेत

PM मोदी के ट्वीट को गहराई से पढ़ने की जरूरत है। हालांकि ट्वीट की शुरुआथ पीस प्लान की बधाई से हुई, लेकिन ट्वीट का असली निचोड़ है कि ट्रेड डील पर बात आगे बढ़ी है। ऐसा लग रहा है कि कुछ अड़चन दूर हुई है। उन्होंने ये भी कहा कि ट्रंप मेरे दोस्त हैं और हम संपर्क में रहेंगे। अभी इसमें बहुत ज्यादा उत्साहित होने की जरूरत नहीं है, लेकिन इसमें कोई शक नहीं है कि ये सेंटिमेंट सुधारने वाली खबर है। अर्निंग सीजन का आगाज भी ठीक-ठाक ही हुआ है। TCS के नतीजे अनुमान से थोड़े बेहतर हैं। Tata Elxsi के आंकड़े भी उम्मीद से बेहतर हैं। कल एवेन्यू सुपर मार्ट के नतीजेआएंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें