अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज
अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज
बाजार के लिए 3 संकेत शानदार हैं। पहला संकेत - PM मोदी ने की ट्रंप से बात। साथ ही ये भी कहा कि ट्रेड डील की अच्छी प्रगति की समीक्षा करेंगे। वहीं आज सुबह US वित्त मंत्री ने कहा कि भारत अब रूस से कम और हमसे ज्यादा कच्चा तेल लेगा। दूसरा संकेत- TCS के अच्छे नतीजे+AI में बड़ा निवेश और तीसरा संकेत FIIs की लगातार तीसरे दिन कैश में खरीदारी। लेकिन अब सवाल यह है कि अगर बाजार के लिए संकेत अच्छे है तो गिफ्ट निफ्टी की चाल सपाट (फ्लैट) क्यों हैं? इन संकेतों पर गिफ्ट निफ्टी को तो 100 अंक ऊपर होना चाहिए था। इसका जवाब शायद पिछले 3 दिनों का हाई है। 3 दिन से निफ्टी 25,200 पर आकर अटक रहा है।
बाजार:आज के संकेत
PM मोदी के ट्वीट को गहराई से पढ़ने की जरूरत है। हालांकि ट्वीट की शुरुआथ पीस प्लान की बधाई से हुई, लेकिन ट्वीट का असली निचोड़ है कि ट्रेड डील पर बात आगे बढ़ी है। ऐसा लग रहा है कि कुछ अड़चन दूर हुई है। उन्होंने ये भी कहा कि ट्रंप मेरे दोस्त हैं और हम संपर्क में रहेंगे। अभी इसमें बहुत ज्यादा उत्साहित होने की जरूरत नहीं है, लेकिन इसमें कोई शक नहीं है कि ये सेंटिमेंट सुधारने वाली खबर है। अर्निंग सीजन का आगाज भी ठीक-ठाक ही हुआ है। TCS के नतीजे अनुमान से थोड़े बेहतर हैं। Tata Elxsi के आंकड़े भी उम्मीद से बेहतर हैं। कल एवेन्यू सुपर मार्ट के नतीजेआएंगे।
TCS: अब क्या लगता है?
TCS के नतीजे ठीक-ठाक हैं, थोड़े बेहतर ही हैं। डॉलर आय, मार्जिन, ये सब चलता रहेगा। बड़ी बात ये है कि TCS AI में निवेश कर रहा है। TCS सबसे बड़ी AI टेक कंपनी बनना चाहते हैं। चाहने में और करने में एक बड़ा फासला है, लेकिन कम से कम कंपनी ने इरादा तो दिखाया है। अब तक IT कंपनियां सिर्फ बायबैक/डिविडेंड पर पैसा खर्च कर रही थीं। US कंपनियां क्यों ट्रिलियन डॉलर के मार्केट कैप को हिट कर रही हैं?क्योंकि वो भविष्य में निवेश कर रही हैं। आखिरकार, TCS ने डाटा सेंटर, AI में निवेश की बात कही है। इस महीने TCS पहले ही 6% चल चुका है। देखना होगा कि आज TCS कैसे रिएक्ट करता है, लेकिन शायद TCS में बॉटम बन चुका हो।
निफ्टी पर रणनीति
निफ्टी का पहला सपोर्ट 25,100-25,150 पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 25,000-25,050 पर है। पहला रजिस्टेंस 25,200-25,250 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25,400-25,500 पर है। 25,250 के ब्रेकआउट पर लें या फिर 25,050 की गिरावट पर खरीदें। इस बीच में खरीदारी करने की जोन नहीं है। 25,250 के ब्रेकआउट पर लें तो 25,200 का SL होगा। 25,050 तक की गिरावट पर खरीदें तो 25,000 का SL होगा। अगर 25,200 फेल हो तो 25,250 के SL के साथ शॉर्ट करें।
निफ्टी बैंक पर रणनीति
निफ्टी बैंक की अब एक रेंज है- 54,800-55,500 पर । तेजी के लिए 55,500 के ऊपर निकलना जरूरी है। 54,800 के नीचे बैंक निफ्टी कमजोर होगा। इस रेंज को स्मार्ट तरीके से ट्रेड करने की जरूरत है। रेंज के निचले स्तर के पास खरीदें और हाई पर बेचें।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।