Get App

वीकली एक्सपायरी के दिन सपाट करोबार वाले बाजार में इन 4 स्टॉक्स में करें ट्रेडिंग, पोर्टफोलियो में लगेगा मुनाफे का तड़का

Aarti Industries के स्टॉक में manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें मई की एक्सपायरी वाली 470 के स्ट्राइक वाली कॉल 17.15 रुपये के स्तर पर खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 26 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 11 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड May 08, 2025 पर 12:11 PM
वीकली एक्सपायरी के दिन सपाट करोबार वाले बाजार में इन 4 स्टॉक्स में करें ट्रेडिंग, पोर्टफोलियो में लगेगा मुनाफे का तड़का
Mtar Technologies पर मार्केट एक्सपर्ट अंबरीज बालिगा ने मिडकैप सेगमेंट से लंबी अवधि के लिए 1437 के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी है

Top 4 Intraday Stocks: वीकली एक्सपायरी के दिन निफ्टी में फ्लैट कारोबार के साथ कंसोलिडेशन देखने को मिल रहा है। हालांकि बैंक निफ्टी में 200 प्वाइंट से ज्यादा की अच्छी मजबूती नजर आई। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली। वहीं INDIA VIX करीब 5% फिसला। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए मानस जायसवाल ने आरती इंडस्ट्रीज पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि शिवांगी सरडा ने टाटा मोटर्स पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा अमित सेठ ने चार्ट के चमत्कार के लिए सीईएससी पर दांव लगाया। जबकि अंबरीश बालिगा ने एमटार टेक्नोलॉजीज पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-

चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Aarti Industries

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने Aarti Industries के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें मई की एक्सपायरी वाली 470 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 17.15 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 26 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 11 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः Tata Motors Future

Motilal Oswal की शिवांगी सरडा ने Tata Motors में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Tata Motors में 699 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 725 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 685 रुपये पर लगाएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें