Get App

वीकली एक्सपायरी के दिन सपाट करोबार वाले बाजार में इन 4 स्टॉक्स में करें ट्रेडिंग, पोर्टफोलियो में लगेगा मुनाफे का तड़का

Bharat Forge के स्टॉक में ashishbahety.com के आशीष बहेती ने सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें मई की एक्सपायरी वाली 1280 के स्ट्राइक वाली कॉल 24 रुपये के स्तर पर खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 30/40 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 16 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड May 15, 2025 पर 11:06 AM
वीकली एक्सपायरी के दिन सपाट करोबार वाले बाजार में इन 4 स्टॉक्स में करें ट्रेडिंग, पोर्टफोलियो में लगेगा मुनाफे का तड़का
Bank Of Maharashtra पर मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बालिगा ने मिडकैप सेगमेंट से लंबी अवधि के लिए 51 के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी है

Top 4 Intraday Stocks: बैंकिंग शेयरों में दबाव से बाजार ने शुरुआती बढ़त गंवाई। निफ्टी करीब 100 प्वाइंट की गिरावट के साथ 24550 के पास पहुंचता दिखा। बैंक निफ्टी करीब 300 प्वाइंट फिसला। हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप तेजी के साथ लगातार चौथे दिन आउटपरफॉर्म कर रहे हैं। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए आशीष बहेती ने भारत फोर्ज पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि राजेश सातपुते ने मैक्स हेल्थकेयर पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा अमित सेठ ने चार्ट के चमत्कार के लिए बिड़लासॉफ्ट पर दांव लगाया। जबकि अंबरीश बालिगा ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-

चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Bharat Forge

ashishbahety.com के आशीष बहेती ने Bharat Forge के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें मई की एक्सपायरी वाली 1280 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 24 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 30/40 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 16 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः Max Healthcare Future

rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते ने Max Healthcare में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Max Healthcare में 1200 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 1240/1240 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 1180 रुपये पर लगाएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें