Top 4 Intraday Stocks: बैंकिंग शेयरों में दबाव से बाजार ने शुरुआती बढ़त गंवाई। निफ्टी करीब 100 प्वाइंट की गिरावट के साथ 24550 के पास पहुंचता दिखा। बैंक निफ्टी करीब 300 प्वाइंट फिसला। हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप तेजी के साथ लगातार चौथे दिन आउटपरफॉर्म कर रहे हैं। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए आशीष बहेती ने भारत फोर्ज पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि राजेश सातपुते ने मैक्स हेल्थकेयर पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा अमित सेठ ने चार्ट के चमत्कार के लिए बिड़लासॉफ्ट पर दांव लगाया। जबकि अंबरीश बालिगा ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
