बाजार में लगातार पांचवे दिन तेज बिकवाली देखने को मिली। निफ्टी नवंबर का निचला भी तोड़कर 23700 के नीचे फिसला है। बैंक निफ्टी की भी रिकवरी की तमाम कोशिशें नाकाम रही है। india vix 5% ज्यादा उछला है। इस बीच बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिल रही है। ऑटो, मेटल और रियल्टी में सबसे ज्यादा गिरावट रही। तीनों इंडेक्स करीब 2% फिसले है। सरकारी बैंक, कैपिटल गुड्स और फार्मा भी एक फीसदी से ज्यादा नीचे आया।ऐसे में आज के spotlight के तौर ऐसे दो शेयरों का चुनाव किया है जिनमें अच्छा एक्शन देखने को मिल सकता है।
