Get App

Stock Market: कमजोर बाजार में तेजी दिखाएंगे ये आईटी स्टॉक्स, निवेश से मिलेगा तगड़ा मुनाफा

अनुज सिंघल ने कहा कि IT सबसे मजबूत सेक्टर नजर आ रहा है। विप्रो अच्छा मोमेंटम दिखा रहा है। लगातार 3 हफ्तों से तेजी देखने को मिली। 3 साल का चैनल पार होने के कगार पर है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 13, 2024 पर 11:01 AM
Stock Market: कमजोर बाजार में तेजी दिखाएंगे ये आईटी स्टॉक्स, निवेश से मिलेगा तगड़ा मुनाफा
कोफोर्ज का शेयर में जोरदार मोमेंटम के साथ काम कर रहा है।। कमजोर बाजार में भी अच्छी तेजी दिखा रहा है।

बाजार में लगातार पांचवे दिन तेज बिकवाली देखने को मिली। निफ्टी नवंबर का निचला भी तोड़कर 23700 के नीचे फिसला है। बैंक निफ्टी की भी रिकवरी की तमाम कोशिशें नाकाम रही है। india vix 5% ज्यादा उछला है। इस बीच बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिल रही है। ऑटो, मेटल और रियल्टी में सबसे ज्यादा गिरावट रही। तीनों इंडेक्स करीब 2% फिसले है। सरकारी बैंक, कैपिटल गुड्स और फार्मा भी एक फीसदी से ज्यादा नीचे आया।ऐसे में आज के spotlight के तौर ऐसे दो शेयरों का चुनाव किया है जिनमें अच्छा एक्शन देखने को मिल सकता है।

WIPRO

अनुज सिंघल ने कहा कि IT सबसे मजबूत सेक्टर नजर आ रहा है। विप्रो अच्छा मोमेंटम दिखा रहा है। लगातार 3 हफ्तों से तेजी देखने को मिली। 3 साल का चैनल पार होने के कगार पर है। 3 दिनों से अच्छा डिलिवरी वॉल्यूम देखने को मिल रहा है। वीकली आधार पर शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला।

विप्रो के शेयर की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते में शेयर ने 1.35 फीसदी की तेजी दिखाई है जबकि 1 महीने में इसमें 8.18 फीसदी का उछाल आया है। वहीं 2024 में अब तक शेयर ने 21.24 फीसदी का जोरदार रिटर्न दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें