ऐसे समय में जब स्टॉक मार्केट नई ऊंचाईयों पर पहुंच रहा। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सेज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच रहे हैं। इसके चलते निवेशक तेजी से स्टॉक मार्केट की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। इसका दायरा सिर्फ मेट्रो शहरों तक ही सीमित नहीं दिख रहा है बल्कि नए-नए शेयरों से भी निवेशक बढ़ रहे हैं। बीएसई और एनएसई पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, गुजरात और राजस्थान जैसे राज्यों के साथ-साथ मुंबई और अहमदाबाद जैसे पुराने हॉटस्पॉट में अभी भी निवेशकों की संख्या सबसे अधिक है। वहीं पिछले कुछ वर्षों में इंदौर जैसे शहरों के साथ-साथ उत्तर पूर्वी राज्यों में भी निवेशकों की संख्या तेजी से बढ़ी है। जयपुर, हैदराबाद, राजकोट और पुणे समेत अन्य शहरों में भी शेयर मार्केट में पैसे लगाने वालों की संख्या में अच्छी-खासी बढ़ोतरी दिखी है।