Get App

Most New Stock Market Investors: सबसे अधिक इन राज्यों और जिलों से निकले नए निवेशक, लद्दाख-त्रिपुरा भी नहीं है पीछे

ऐसे समय में जब स्टॉक मार्केट नई ऊंचाईयों पर पहुंच रहा। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सेज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच रहे हैं। इसके चलते निवेशक तेजी से स्टॉक मार्केट की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। इसका दायरा सिर्फ मेट्रो शहरों तक ही सीमित नहीं दिख रहा है बल्कि नए-नए शेयरों से भी निवेशक बढ़ रहे हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 06, 2024 पर 9:23 AM
Most New Stock Market Investors: सबसे अधिक इन राज्यों और जिलों से निकले नए निवेशक, लद्दाख-त्रिपुरा भी नहीं है पीछे
सिर्फ पांच राज्य ही ऐसे हैं, जहां 1-1 करोड़ से अधिक रजिस्टर्ड निवेशक हैं।

ऐसे समय में जब स्टॉक मार्केट नई ऊंचाईयों पर पहुंच रहा। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सेज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच रहे हैं। इसके चलते निवेशक तेजी से स्टॉक मार्केट की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। इसका दायरा सिर्फ मेट्रो शहरों तक ही सीमित नहीं दिख रहा है बल्कि नए-नए शेयरों से भी निवेशक बढ़ रहे हैं। बीएसई और एनएसई पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, गुजरात और राजस्थान जैसे राज्यों के साथ-साथ मुंबई और अहमदाबाद जैसे पुराने हॉटस्पॉट में अभी भी निवेशकों की संख्या सबसे अधिक है। वहीं पिछले कुछ वर्षों में इंदौर जैसे शहरों के साथ-साथ उत्तर पूर्वी राज्यों में भी निवेशकों की संख्या तेजी से बढ़ी है। जयपुर, हैदराबाद, राजकोट और पुणे समेत अन्य शहरों में भी शेयर मार्केट में पैसे लगाने वालों की संख्या में अच्छी-खासी बढ़ोतरी दिखी है।

सबसे तेज कहां बढ़े निवेशक?

अगर बात करें कि सबसे तेज निवेशक किन राज्यों में निवेशक बढ़े तो इसमें लद्दाख टॉप पर है। पिछले एक साल में लद्दाख में निवेशकों की संख्या में 370.57 फीसदी इजाफा हुआ। मिजोरम में 81.10 फीसदी, अरुणाचल प्रदेश में 62.19 फीसदी, लक्षद्वीप में 61.78 फीसदी, त्रिपुरा में 56.10 फीसदी, जम्मू एंड कश्मीर में 53.79 फीसदी, नगालैंड में 52.95 फीसदी, अंडमान एंड निकोबार में 49.51 फीसदी और बिहार में 49.41 फीसदी निवेशक बढ़े। हालांकि यह ध्यान रहे कि इनमें से अधिकतर राज्यों में ग्रोथ का आंकड़ा लो बेस इफेक्ट के चलते अधिक है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें