मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट शुरुआत होने के संकेत मिल रहे है। कल होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों से पहले दुनिया भर के बाजार सतर्क नजर आ रहे है।ऐसे में सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघन ने ऐसे शेयरों का चुनाव किया है जो गिरते बाजार में भी आपको मुनाफा कमा कर देने का दम रखते है। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं। बाजार पर राय देते हुए उन्होंने कहा कि 5 दिन तक रोज निफ्टी 24,450-24,500 से फिसला है। जबतक 24,500 के ऊपर बंद नहीं होते, टेक्सचर खराब है। अभी बाजार का टेक्सचर “Sell on rally” है। रैली के फेल होने का इंतजार करें और तब बेचें। खरीदारी के लिए स्क्रीन पर स्थिरता का इंतजार करें। अगर 24,200 बचे तो 24,150 के SL के साथ खरीदारी करें।
