कई बार पारखी भी असल हीरे की पहचान करने में चूक जाते हैं। यह बात स्टॉक मार्केट में भी लागू होती है। हम बात कर रहे हैं Chennai Petroleum Corporation की। स्टॉक मार्केट्स के बड़े एक्सपर्ट्स भी शेयरों की दुनिया के इस हीरे को पहचान करने में चूक गए। इस साल मार्च के अंत में इस स्मॉलकैप फर्म में म्यूचुअल फंडों की सिर्फ 0.80 फीसदी हिस्सेदारी थी। उनके पास इस कंपनी के सिर्फ 28.20 करोड़ शेयर थे। सिर्फ दो फंड हाउसेज का इस स्टॉक में निवेश हैं। इनमें ITI MF और ICICI Pru MF शामिल हैं। मजेदार बात यह है कि नई फाइनेंशियल ईयर शुरू होने यानी अप्रैल में इन दोनों फंडों ने भी इस स्टॉक से अपने पैसे निकाल लिए। यह जानकारी प्राइम डेटाबेस के डेटा पर आधारित है।