Get App

इस स्टॉक ने सिर्फ 5 महीनों में पैसा दोगुना से ज्यादा किया, फंड मैनेजर्स भी इस हीरे को पहचानने से चूक गए

इस साल मई में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का ध्यान इस स्टॉक पर तब गया, जब Shriram Mutual Fund ने इसमें 0.01 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी। इसकी कीमत 31 लाख रुपये थी। अगले महीने ICICI Pru MF ने CPCL में 0.05 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी। इसकी कीमत 2.81 करोड़ रुपये थी। अब कई एनालिस्ट्स ने भी इस स्टॉक में दिलचस्पी दिखानी शुरू कर दी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 14, 2023 पर 12:14 PM
इस स्टॉक ने सिर्फ 5 महीनों में पैसा दोगुना से ज्यादा किया, फंड मैनेजर्स भी इस हीरे को पहचानने से चूक गए
इस साल मार्च के अंत में इस स्मॉलकैप फर्म में म्यूचुअल फंडों की सिर्फ 0.80 फीसदी हिस्सेदारी थी। उनके पास इस कंपनी के सिर्फ 28.20 करोड़ शेयर थे।

कई बार पारखी भी असल हीरे की पहचान करने में चूक जाते हैं। यह बात स्टॉक मार्केट में भी लागू होती है। हम बात कर रहे हैं Chennai Petroleum Corporation की। स्टॉक मार्केट्स के बड़े एक्सपर्ट्स भी शेयरों की दुनिया के इस हीरे को पहचान करने में चूक गए। इस साल मार्च के अंत में इस स्मॉलकैप फर्म में म्यूचुअल फंडों की सिर्फ 0.80 फीसदी हिस्सेदारी थी। उनके पास इस कंपनी के सिर्फ 28.20 करोड़ शेयर थे। सिर्फ दो फंड हाउसेज का इस स्टॉक में निवेश हैं। इनमें ITI MF और ICICI Pru MF शामिल हैं। मजेदार बात यह है कि नई फाइनेंशियल ईयर शुरू होने यानी अप्रैल में इन दोनों फंडों ने भी इस स्टॉक से अपने पैसे निकाल लिए। यह जानकारी प्राइम डेटाबेस के डेटा पर आधारित है।

अप्रैल से इस स्टॉक ने बदली चाल

Chennai Petroleum Corporation (CPCL) देश की सबसे बड़ी ऑयल रिटेलिंग कंपनी IOC की सब्सडियरी है। अप्रैल में CPCL उन चार कंपनियों में शामिल थी, जिनमें से म्यूचुअल फंडों ने अपने पूरे पैसे निकाल लिए थे। यहीं से इस स्टॉक ने कमाल दिखाना शुरू किया। अचानक इसकी कीमतें बढ़ने लगीं। फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में इस स्टॉक की कीमत दोगुनी हो गई है। BSE Oil and Gas Index में CPCL का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा है। 14 सितंबर को 11:36 बजे सीपीसीएल के स्टॉक का प्राइस 530.25 रुपये पर था। 12 सितंबर को इस स्टॉक का क्लोजिंग प्राइस 535.90 रुपये था, जो इसका 52 हफ्ते का हाई है।

श्रीराम एमएफ ने मई में निवेश किया

सब समाचार

+ और भी पढ़ें