Get App

Vodafone Idea news : वोडाफोन आइडिया ने SC में फिर दायर की याचिका, AGR को दोबारा कैलकुलेट करने की मांग

Vodafone Idea share : अपनी याचिका में कंपनी ने कहा है कि कई मामलों में AGR को दो बार जोड़ा गया है। दूरसंचार विभाग ने तब 5,960 करोड़ रुपए की मांग रखी थी। अब सरकार ने अतिरिक्त 2774 करोड़ की मांग रखी रखी है। दूरसंचार विभाग ने कंपनी को 13 अगस्त को नोटिस भेजा था और 15 दिन के अंदर जवाब देने के लिए कहा था

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 09, 2025 पर 5:20 PM
Vodafone Idea news : वोडाफोन आइडिया ने SC में फिर दायर की याचिका, AGR को दोबारा कैलकुलेट करने की मांग
अपनी याचिका में कंपनी ने कहा है कि कई मामलों में AGR को दो बार जोड़ा गया है। दूरसंचार विभाग ने तब 5,960 करोड़ रुपए की मांग रखी थी। अब सरकार ने अतिरिक्त 2774 करोड़ की मांग रखी रखी है

Vodafone Idea share price : वोडाफोन आइडिया ने AGR मामले में एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। दरअसल, दूरसंचार विभाग ने कंपनी से अतिरिक्त 2774 करोड़ रुपए का AGR देने की मांग की है। कंपनी ने सुप्रीम कोर्ट से दोबारा से AGR रीकैलकुलेट करने की मांग रखी है। इस मुद्दे पर ज्यादा डिटेल देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के असीम मनचंदा ने बताया कि वोडाफोन आइडिया ने SC में AGR मामले में फिर से याचिका दायर करते हुए AGR को दोबारा कैलकुलेट करने की मांग की है। कंपनी ने 2017 से पहले के AGR को फिर से जांचने की मांग की है।

अपनी याचिका में कंपनी ने कहा है कि कई मामलों में AGR को दो बार जोड़ा गया है। दूरसंचार विभाग ने तब 5,960 करोड़ रुपए की मांग रखी थी। अब सरकार ने अतिरिक्त 2774 करोड़ की मांग रखी रखी है। दूरसंचार विभाग ने कंपनी को 13 अगस्त को नोटिस भेजा था और 15 दिन के अंदर जवाब देने के लिए कहा था।

बताते चलें की देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया रिलायंस जियो के बाजार में उतरने के बाद से ही परेशानी से जूझ रही है। केंद्र सरकार ने कंपनी को राहत देने के लिए उसके कुछ बकाये को इक्विटी में बदल लिया है। इससे सरकार की कंपनी में हिस्सेदारी 49 फीसदी हो गई है। वोडाफोन आइडिया पर सरकार का स्पेक्ट्रम बकाया करीब 1.19 लाख करोड़ रुपये है, जबकि 83,400 करोड़ रुपये का एजीआर बकाया है। इस तरह कंपनी का कुल सरकारी बकाया 2 लाख करोड़ रुपए से अधिक हो गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें