Vodafone Idea share price : वोडाफोन आइडिया ने AGR मामले में एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। दरअसल, दूरसंचार विभाग ने कंपनी से अतिरिक्त 2774 करोड़ रुपए का AGR देने की मांग की है। कंपनी ने सुप्रीम कोर्ट से दोबारा से AGR रीकैलकुलेट करने की मांग रखी है। इस मुद्दे पर ज्यादा डिटेल देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के असीम मनचंदा ने बताया कि वोडाफोन आइडिया ने SC में AGR मामले में फिर से याचिका दायर करते हुए AGR को दोबारा कैलकुलेट करने की मांग की है। कंपनी ने 2017 से पहले के AGR को फिर से जांचने की मांग की है।