Get App

43000 रुपए वाला ये शेयर दिखाएगा 70000 रुपए की अगली चाल, मल्टीबैगर साबित होगा GE Power का शेयर - सुशील केडिया

Bold Stock Picks : पीएसयू बैंकों पर बात करते हुए सुशील ने कहा कि इनमें अगले चार महीने तक के लिए कोई टिकाऊ ट्रेंड नहीं दिख रहा है। लेकिन अचानक से इनमें 40-30 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है। सुशील ने कहा कि लॉजिस्टिक शेयरों में तो जो भी शेयर आपको पसंद आए ले लीजिए

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 12, 2024 पर 10:32 PM
43000 रुपए वाला ये शेयर दिखाएगा 70000 रुपए की अगली चाल, मल्टीबैगर साबित होगा GE Power का शेयर - सुशील केडिया
सुशील के मुताबिक आईटीडी सीमेंटेशन में भी जितना करेक्शन होना था हो गया अब ये इसमें बॉय सिगनल का इंतजार है। इस स्टॉक में 530-540 रुपए के आसपास खऱीदारी करें

Sushil Kedia’s Bold Stock Picks : बाजार की आगे की दशा-दिशा और अपने पसंदीदा शेयरों पर बात करते हुए केडियानॉमिक्स के संस्थापक सुशील केडिया ने कहा कि बाजार में इस समय अलग-अलग पॉकेट्स में अलग-अलग मौके घूम फिर के बार-बार तेजी के ही संकेत दे रहे हैं। इस समय बाजार में मंदी का कारोबार करने में कहीं भी कोई मौका नहीं दिख रहा है। बाजार में तमाम बी ग्रुप के स्टॉक जबरदस्त तेजी के मूड में दिख रहे हैं। कोलगेट पॉमोलिव जैसा स्टॉक 30 फीसदी टूट गया है। इस स्टॉक में डिलिवरी लेकर कमाई की जा सकती है। कोलगेट पॉमोलिव यहां से 50 फीसदी भाग जाएगा।

इसके अलावा एंजेल वन में भी जोरदार तेजी की संभावना बन रही है। लेकिन फार्मा सेक्टर में सुशील को एक मात्र जाइडस लाइफ ही पसंद आ रहा है। यह स्टॉक F&O में भी है। इसके अलावा फार्मा में उनकी और कहीं निवेश की सलाह नहीं है। उन्होंने ये भी कहा कि हो सकता है कि वे फार्मा के चुनिंदा शेयरों में शॉर्ट करने की रणनीति भी अपनाएं।

एसबीआई लाइफ F&O में भी है। लेकिन सुशील का कहना है कि इस स्टॉक में डिलीवरी लेकर अच्छी कमाई मुमकिन है। इंजीनियरिंग शेयरों में EIL (इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड) और आईटी में बिरला शॉफ्ट में सुशील को यहां से 35 फीसदी से ज्यादा की तेजी की उम्मीद दिख रही है।

पीएसयू बैंकों पर बात करते हुए सुशील ने कहा कि इनमें अगले चार महीने तक के लिए कोई टिकाऊ ट्रेंड नहीं दिख रहा है। लेकिन अचानक से इनमें 40-30 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है। सुशील ने कहा कि लॉजिस्टिक शेयरों में तो जो भी शेयर आपको पसंद आए ले लीजिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें