Sushil Kedia’s Bold Stock Picks : बाजार की आगे की दशा-दिशा और अपने पसंदीदा शेयरों पर बात करते हुए केडियानॉमिक्स के संस्थापक सुशील केडिया ने कहा कि बाजार में इस समय अलग-अलग पॉकेट्स में अलग-अलग मौके घूम फिर के बार-बार तेजी के ही संकेत दे रहे हैं। इस समय बाजार में मंदी का कारोबार करने में कहीं भी कोई मौका नहीं दिख रहा है। बाजार में तमाम बी ग्रुप के स्टॉक जबरदस्त तेजी के मूड में दिख रहे हैं। कोलगेट पॉमोलिव जैसा स्टॉक 30 फीसदी टूट गया है। इस स्टॉक में डिलिवरी लेकर कमाई की जा सकती है। कोलगेट पॉमोलिव यहां से 50 फीसदी भाग जाएगा।
