बाजार के आगे के चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि हमास के इजराइल पर आतंकी हमले का आज एक साल पूरा हुआ है। पिछले एक साल में इक्विटीज ने सबसे बढ़िया रिटर्न दिए है। 1 साल में निफ्टी 28% चला है जबकि मिडकैप, स्मॉलकैप ने तो और शानदार रिटर्न दिए है। पिछले साल आज के ही दिन मैने कहा था- 'लपक लीजिए'। इस साल भी मैं कह रहा हूं- 'लपक लीजिए'। मौजूदा बुल मार्केट कुछ अलग है, इसमें कोई भी करेक्शन 10% से ज्यादा नहीं है । 2003-2007 के बुल मार्केट में हमने 30% तक की गिरावट देखी थी। निफ्टी 25,000 पर ट्रेड कर रहा है, 200 DMA 23,136 पर है। शिखर से निफ्टी सिर्फ 5% फिसला, इसे क्रैश नहीं कह सकते।
