बुधवार 19 नवंबर को घरेलू स्टॉक मार्केट में नए लिस्ट हुए शेयरों को लेकर निवेशकों का शानदार रुझान दिखा। नए लिस्ट हुए तीन स्टॉक्स- ग्रो (Groww) की बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स (Billionbrains Garage Ventures), टेनको क्लीन एयर इंडिया (Tenneco Clean Air India) और फिजिक्सवाला (Physicswallah) की एनएसई के कैश टर्नओवर में 10% से अधिक हिस्सेदारी रही। टेनेको क्लीन एयर इंडिया, ग्रो और फिजिक्सवाला का कैश टर्नओवर करीब ₹1 लाख करोड़ रहा जो एनएसई के कुल कैश टर्नओवर का करीब 10.2% रहा। यह नई लिस्टेड कंपनियों के लिए निवेशकों की लगातार रुचि को दिखा रहा है। हालांकि ध्यान दें कि इसमें से ग्रो और फिजिक्सवाला में बुधवार को मुनाफावसूली का काफी दबाव दिखा था।
