Get App

तीन नए स्टॉक्स का धमाल, बुधवार को एनएसई पर कुल लेन-देन में 10% से अधिक रही इनकी हिस्सेदारी

नए स्टॉक की एंट्री को लेकर निवेशकों का उत्साह काफी दिख रहा है। इसका नजारा बुधवार को तब दिखा, जब नए-नए लिस्ट हुए महज तीन स्टॉक्स की बुधवार को एनएसई के टर्नओवर में 10% हिस्सेदारी रही। जानिए कि ये तीन स्टॉक्स कौन-कौन से हैं और मिलाएं कि इसमें से आपके पोर्टफोलियो में कौन-सा स्टॉक है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Nov 20, 2025 पर 11:19 AM
तीन नए स्टॉक्स का धमाल, बुधवार को एनएसई पर कुल लेन-देन में 10% से अधिक रही इनकी हिस्सेदारी
नए लिस्ट हुए तीन स्टॉक्स- ग्रो (Groww) की बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स (Billionbrains Garage Ventures), टेनको क्लीन एयर इंडिया (Tenneco Clean Air India) और फिजिक्सवाला (Physicswallah) की बुधवार को एनएसई के कैश टर्नओवर में 10% से अधिक हिस्सेदारी रही

बुधवार 19 नवंबर को घरेलू स्टॉक मार्केट में नए लिस्ट हुए शेयरों को लेकर निवेशकों का शानदार रुझान दिखा। नए लिस्ट हुए तीन स्टॉक्स- ग्रो (Groww) की बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स (Billionbrains Garage Ventures), टेनको क्लीन एयर इंडिया (Tenneco Clean Air India) और फिजिक्सवाला (Physicswallah) की एनएसई के कैश टर्नओवर में 10% से अधिक हिस्सेदारी रही। टेनेको क्लीन एयर इंडिया, ग्रो और फिजिक्सवाला का कैश टर्नओवर करीब ₹1 लाख करोड़ रहा जो एनएसई के कुल कैश टर्नओवर का करीब 10.2% रहा। यह नई लिस्टेड कंपनियों के लिए निवेशकों की लगातार रुचि को दिखा रहा है। हालांकि ध्यान दें कि इसमें से ग्रो और फिजिक्सवाला में बुधवार को मुनाफावसूली का काफी दबाव दिखा था।

Tenneco Clean Air India

हल्के और कॉमर्शियल गाड़ियों के लिए एमिशन कंट्रोल टेक्नोलॉजीज पर काम करने वाली टेनेको क्लीन एयर के ₹397 के शेयर 19 नवंबर को करीब 27% पर लिस्ट होने के बाद और ऊपर उछले। हालांकि मुनाफावसूली के दबाव में निवेशकों का मुनाफा कम हुआ लेकिन कुल मिलाकर शेयरों का काफी लेन-देन हुआ ।एनएसई के टर्नओवर चार्ट में यह ₹5,101 करोड़ के टर्नओवर के साथ टॉप पर रहा। टेनेको क्लीन एयर का ₹3,600.00 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 12-14 नवंबर तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 61.79 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ के तहत नए शेयर जारी हुए हैं और ऑफर फॉर सेल के तहत भी शेयरों की बिक्री हुई है।

Billionbrains Garage Ventures (Groww)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें