Get App

बाजार में देखने को मिल सकता है टाइम करेक्शन, इस बाउंस बैक रैली में फंसे पोजीशन से निकलने का अच्छा मौका

राहुल का मानना है कि दो दिन की ये तेजी सिर्फ एक बाउंस बैक है। डेटा या चार्ट में अभी तक ट्रेंड रिवर्सल के कोई संकेत नहीं हैं। राहुल का कहना है कि ये बाउंस बैक 24400 तक खिंच सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 25, 2024 पर 11:32 PM
बाजार में देखने को मिल सकता है टाइम करेक्शन, इस बाउंस बैक रैली में फंसे पोजीशन से निकलने का अच्छा मौका
राहुल का मानना है कि मेटल सेक्टर अब तक काफी पिट चुका है। अब इसमें कैच-अप रैली आ सकती है

मार्केट टेक्निकल्स पर चर्चा करते हुए JM Financial Services के डायरेक्टर और हेड ऑफ रिसर्च राहुल शर्मा ने कहा कि अभी तक तो ऐसा लग रहा है कि बाजार में एक शॉर्टकवरिंग रैली है। बाजार में काफी बिकवाली आ चुकी थी। शुक्रवार को भी शॉर्ट कवरिंग ही थी। आज भी शॉर्ट कवरिंग ही हुई है। राहुल का मानना है कि दो दिन की ये तेजी सिर्फ एक बाउंस बैक है। डेटा या चार्ट में अभी तक ट्रेंड रिवर्सल के कोई संकेत नहीं हैं। राहुल का कहना है कि ये बाउंस बैक 24400 तक खिंच सकता है। अगर आपको पोजीशन फंसे हुए थे तो ये उछाल पोजीशन काटने के लिए बहुत अच्छा मौका है।

बाजार का ट्रेंड बदलने में लगेगा समय

राहुल ने आगे कहा कि बाजार का ट्रेंड बदलने में अभी समय लग सकता है। इसके बाद बाजार टाइम करेक्शन के दौर में जा सकता है। ऐसे में बाजार में प्योर ट्रेडिंग के नजरिए से कारोबार करें। इस समय बहुत आक्रामक और बड़ी पोजीशन लेने की जरूरत नहीं है। जो पोजीशन अटके हुए हैं वहां से आप निकलने को मौके खोज सकते हैं।

बैंक निफ्टी में 52500-52400 के आसपास मल्टीपल रजिस्टेंस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें