मार्केट टेक्निकल्स पर चर्चा करते हुए JM Financial Services के डायरेक्टर और हेड ऑफ रिसर्च राहुल शर्मा ने कहा कि अभी तक तो ऐसा लग रहा है कि बाजार में एक शॉर्टकवरिंग रैली है। बाजार में काफी बिकवाली आ चुकी थी। शुक्रवार को भी शॉर्ट कवरिंग ही थी। आज भी शॉर्ट कवरिंग ही हुई है। राहुल का मानना है कि दो दिन की ये तेजी सिर्फ एक बाउंस बैक है। डेटा या चार्ट में अभी तक ट्रेंड रिवर्सल के कोई संकेत नहीं हैं। राहुल का कहना है कि ये बाउंस बैक 24400 तक खिंच सकता है। अगर आपको पोजीशन फंसे हुए थे तो ये उछाल पोजीशन काटने के लिए बहुत अच्छा मौका है।