मार्केट फंडामेंटल्स पर बात करते हुए PADIGREE ADVISORY के फाउंडर दिलीप भट्ट ने कहा कि बाजार अब बॉटम आउट होता नजर आ रहा है। लेकिन अगले 2-3 महीने बाजार में टाइम करेक्शन देखने को मिल सकता है। बाजार में इस समय कई फैक्टर काम कर रहे हैं। ऐसे में खरीदारी की जल्दबाजी करने की जरूरत नहीं है। बाजार में अभी खरीदारी के मौके के लिए वेट करने की सलाह होगी। इस समय थोड़ा बहुत कैश में रहना बेहतर होगा जिससे आगे जहां कहीं भी मौका मिले खरीदारी की जा सके। इस समय कैश में बने रहना सबसे बेहतर विकल्प है।