Stocks to BUY: टिप्स म्यूजिक लिमिटेड (Tips Music Ltd) के शेयरों में मौजूदा स्तरों से करीब 25 फीसदी तक की तेजी आ सकती है। ब्रोकरेज फर्म JM फाइनेंशियल ने एक रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर कवरेज की शुरुआत करते हुए इसे ‘Buy’ रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 800 रुपये प्रति शेयर रखा है। गुरुवार को यह शेयर 639 रुपये पर बंद हुआ था, यानी यहां से इसमें 25% तक की संभावित तेजी का अनुमान है।