Titagarh Rail Share Price: विदेशी ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयरों को 'ओवरवेट' रेटिंग दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि भारतीय रेलवे ने साल 2025 तक 90,000 वैगन को खरीदने की योजना बनाई है, जिसका टीटागढ़ रेल को लाभ मिल सकता है। मॉर्गन स्टेनली ने कहा कि टीटागढ़ रेल, माल ढुलाई और पैसेंजर दोनों सेगमेंट में अपनी क्षमता बढाने पर फोकस कर रही है, जिससे उसे इन इन अवसरों का लाभ उठाने में मदद मिलेगी। ब्रोकरेज ने इस शेयर के लिए 1,337 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। हालांकि टीटागढ़ रेल के शेयर पहले ही इस टारगेट प्राइस से काफी ऊपर कारोबार कर रहे हैं।