Top F&O Calls: बाजार फिलहाल चढ़ कर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 71 अंकों की बढ़त और सेंसेक्स में करीब 185 अंकों की मजबूती देखने को मिली। एफएंडओ की बात करें तो एलएंडटी टेक सर्विसेस, एचयूएल, डॉ लाल पैथलैब, एवन्यू सुपरमार्ट, वरुण बेवरेजेज, ओरैकल फाइनेंशियल के शेयर लाल निशान में नजर आये। जबकि अदाणी ग्रीन, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, अदाणी टोटल गैस, अदाणी एंटरप्राइजेज, पिरामल एंटरप्राइजेज, पीएफसी, बीएसई, आरईसी और अदाणी पोर्ट्स के शेयर हरे निशान में नजर आये। इस बीच बाजार के रुख को समझते हुए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से बातचीत करते हुए मार्केट एक्सपर्ट असित बरन पति ने एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके बेहतरीन कॉल्स-
