Get App

Stock Market : बिग स्टॉक्स की लिस्ट में शामिल हुआ आयशर मोटर्स, सिप्ला, इन शेयरों में भी आगे मिल सकता है बड़ा प्रॉफिट

ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन शेयर पर बुलिश राय दी है और 6100 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि अल्ट्रा प्रीमियम बाइक सेगमेंट में सिक्लिकल रिकवरी संभव है। कंपनी का ग्रोथ पर फोकस बढ़ा। नए मॉडल से एक्सपोर्ट में रिकवरी बढ़ी

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 21, 2025 पर 10:33 AM
Stock Market : बिग स्टॉक्स की लिस्ट में शामिल हुआ आयशर मोटर्स, सिप्ला,  इन शेयरों में भी आगे मिल सकता है बड़ा प्रॉफिट
अनुज सिंघल CHAMBAL FERTILISERS पर बुलिश है। उनका कहना है कि शेयर एक बार फिर मोमेंटम में लौटा है।

निफ्टी में लगातार चौथे दिन दबाव देखने को मिल रहा है । हालांकि 22800 बचाने में कामयाब है।ऐसे में हम आज आपको ऐसे सेक्टर और शेयरों के बारे में बताएंगे जो बाजार में आपको मुनाफा कमा कर देगा। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं।आइए डालते हैं आज के बिग स्टॉक्स पर एक नजर, जो पूरे दिन एक्शन में रहेंगे।

फोकस में रेलिगेयर (green)

बर्मन परिवार को मैनेजमेंट कंट्रोल मिला। कंपनी की री-रेटिंग का बड़ा ट्रिगर है । पिछली बार ऐसे ही ट्रिगर पर एवररेडी चार गुना हुआ। रेलिगेयर में काफी वैल्युएशन कंफर्ट भी है। ROCE 20.44%, ROE 15.82% पर रहा। 3 साल का सेल्स CAGR 38.12% पर है ।

फोकस में सिप्ला

सब समाचार

+ और भी पढ़ें