Get App

Today Market Strategy: आपदा में खोजें अवसर, अनुज सिंघल से समझिए आज के लिए क्या होनी चाहिए रणनीति

अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी बैंक यहां से आउटपरफॉर्म कर सकता है। निफ्टी बैंक में 50,000 तक की हर गिरावट खरीदारी का मौका है। जबतक 49,800 के ऊपर हैं, बैंक निफ्टी का ट्रेंड पॉजिटिव है, लेकिन day trading अगर करें तो संभलकर करें

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 03, 2025 पर 9:03 AM
Today Market Strategy: आपदा में खोजें अवसर, अनुज सिंघल से समझिए आज के लिए क्या होनी चाहिए रणनीति
अनुज सिंघल ने कहा कि आज आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है। भारत पर सिर्फ टैरिफ का उतना असर नहीं है।

Stock Market Strategy: सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि हमने पिछले 3 दिन से लाइन ली है: IT से बचें, फार्मा खरीदें। आज सिर्फ फार्मा ऐसा सेक्टर है जो बड़ा गैपअप देगा। लॉजिक के साथ IT और फार्मा का differential समझाया गया था। ट्रंप के फैसले से सबसे बड़ी मंदी खुद अमेरिका में आएगी। अगर ऐसा हुआ तो IT शेयरों के लिए काफी खराब होगा। फार्मा काफी अच्छी पोजीशन में है, कोई टैरिफ नहीं लगा। आज बड़े गैपअप के बाद भी फार्मा चलना चाहिए। बाकी के सेक्टर्स पर बहुत सोचकर चलना होगा।

आपदा में खोजें अवसर

अनुज सिंघल ने कहा कि आज आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है। भारत पर सिर्फ टैरिफ का उतना असर नहीं है। देखा जाए तो भारत के मुकाबले बाकी देशों पर ज्यादा टैरिफ है, लेकिन ग्लोबल बाजारों की समस्या सिर्फ टैरिफ का नहीं है। दिक्कत ये है कि ये ग्लोबल मंदी को बढ़ावा देगा। मुझे हैरानी नहीं होगी अगर 6 महीनों में ये फैसला वापस हो जाए। कुछ समय में डोनाल्ड ट्रम्प को भी समझ आ जाएगा। खुद डोनाल्ड ट्रम्प के दोस्त इस फैसले से सबसे ज्यादा दुखी होंगे। अगले 1-2 महीनों में निवेशकों को शानदार मौके मिलेंगे।

तो फिर क्या हो अब रणनीति?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें