Stock Market Strategy: सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि हमने पिछले 3 दिन से लाइन ली है: IT से बचें, फार्मा खरीदें। आज सिर्फ फार्मा ऐसा सेक्टर है जो बड़ा गैपअप देगा। लॉजिक के साथ IT और फार्मा का differential समझाया गया था। ट्रंप के फैसले से सबसे बड़ी मंदी खुद अमेरिका में आएगी। अगर ऐसा हुआ तो IT शेयरों के लिए काफी खराब होगा। फार्मा काफी अच्छी पोजीशन में है, कोई टैरिफ नहीं लगा। आज बड़े गैपअप के बाद भी फार्मा चलना चाहिए। बाकी के सेक्टर्स पर बहुत सोचकर चलना होगा।