आज सुबह 10 बजे आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी का ऐलान किया जायेगा। बाजार को उम्मीद है कि अबकी बार ब्याज दरें स्थिर रखने की घोषणा आरबीआई गर्वनर द्वारा की जा सकती है। इसके अलावा पॉलिसी रुख में भी बदलाव की उम्मीद नहीं की जा रही है। आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी की घोषणा के चलते आज बाजार में रियल्टी, ऑटो और बैंकिंग शेयरों में एक्शन देखने को मिल सका है। ब्रोकरेज फर्मों ने बैंकिंग स्टॉक्स पर अपनी नजरें गड़ाई हैं। आज ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर दिग्गज बैंकों के शेयर दिखाई दे रहे हैं। मैक्वायरी ने एचडीएफसी बैंक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। जबकि मैक्वायरी ने एसबीआई पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। वहीं एक्सिस बैंक पर मैक्वायरी ने न्यूट्रल कॉल दी है।