Get App

ये हैं 2024 के टॉप-10 मल्टीबैगर स्टॉक, निवेशकों को दिए 600% तक रिटर्न

Multibagger Stocks: 2024 का साल शेयर बाजार के कई निवेशकों के लिए बेहद फायदेमंद रहा। यहां हमने 2024 के कुछ ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक्स चुने हैं, जिन्होंने निवेशकों को 600% तक का रिटर्न देकर मालामाल कर दिया। यहां हैं 2024 के 10 टॉप मल्टीबैगर स्टॉक्स

Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 04, 2025 पर 5:55 PM
ये हैं 2024 के टॉप-10 मल्टीबैगर स्टॉक, निवेशकों को दिए 600% तक रिटर्न
Multibagger Stocks: शक्ति पंप्स ने 2024 में निवेशकों को 600 फीसदी से भी अधिक का रिटर्न दिया

Multibagger Stocks: 2024 का साल शेयर बाजार के कई निवेशकों के लिए बेहद फायदेमंद रहा। यहां हमने 2024 के कुछ ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक्स चुने हैं, जिन्होंने निवेशकों को 600% तक का रिटर्न देकर मालामाल कर दिया। यहां हैं 2024 के 10 टॉप मल्टीबैगर स्टॉक्स:

1. शक्ति पंप्स (Shakti Pumps)

शक्ति पंप्स के शेयर पिछले 2 साल से लगातर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। साल 2024 में इस वाटर कंपनी के शेयरों ने अपने निवेशकों को 600 फीसदी से भी अधिक का रिटर्न दिया है। वहीं इससे पहले 2023 में भी इसने 151% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया था। शक्ति पंप्स के शेयरों में इस तेजी को फंडामेंटल से भी अच्छा सपोर्ट मिला है। वित्त वर्ष 2022 से वित्त वर्ष 2024 के बीच कंपनी का शुद्ध लाभ 23% और रेवेन्यू 14% की दर से बढ़ा।

2. इंसॉलेशन एनर्जी (Insolation Energy)

इस शेयर ने 2024 में करीब 330 फीसदी का शानदार मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। अक्टूबर 2022 में इस कंपनी के शेयर महज 38 रुपये इश्यू प्राइस पर SME फ्लेटफॉर्म पर लिस्ट हुए थे। आज इसका भाव 3,500 रुपये से भी अधिक है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें