Get App

Top 10 picks: गिरावट पर खरीद की रणनीति करेगी काम, शॉर्ट टर्म में जोरदार कमाई के लिए इन शेयरों पर लगाएं दांव

जानकारों का कहना है कि निफ्टी 50 की आगे की दिशा के लिए ये स्तर महत्वपूर्ण साबित होंगे। अगर निफ्टी 17500-17600 के जोन में टिका रहता है तो आने वाले सत्रों में निफ्टी 18000 की और भी जाता दिख सकता है। एंजेल वन के ओशो कृष्णन का कहना है कि बाजार में मूल्य-वार करेक्शन के बीच, शॉर्ट टर्म ढ़ाचा तेजी का है। आने वाले सप्ताह में हमें बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है। जब तक निफ्टी 17500 के स्तर के ऊपर टिका रहता है तब तक बाजार में तेजी की संभावना कायम रहेगी

Sunil Matkarअपडेटेड Apr 26, 2023 पर 12:00 PM
Top 10 picks: गिरावट पर खरीद की रणनीति करेगी काम, शॉर्ट टर्म में जोरदार कमाई के लिए इन शेयरों पर लगाएं दांव
एचबीएल पावर में 94 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ, 130 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 19 फीसदी रिटर्न मिल सकता है

21 अप्रैल को खत्म हुए हफ्ते में बाजार पिछले 4 हफ्तों में पहली बार गिरावट के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स-निफ्टी साप्ताहिक आधार पर 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट लेकर बंद हुआ था। बाजार को सबसे बड़ा झटका टेक शेयरों ने दिया था। साप्ताहिक आधार पर निफ्टी 200 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 17624 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने वीकली स्केल पर बियरिश इंगल्फिग पैटर्न बनाया था। ये एक निगेटिव संकेत है। लेकिन निफ्टी करेक्शन और वोलैटिलिटी के बावजूद 17600 के स्तर को बचाए रखने में कामयाब रहा था। इंट्रडे बेसिस पर निफ्टी 17530 पर स्थित 200-day EMA पर सपोर्ट लेता दिखा है। वहीं, ऊपर की तरफ 17700 पर रजिस्टेंस का सामना करना पड़ा।

जानकारों का कहना है कि निफ्टी 50 की आगे की दिशा के लिए ये स्तर महत्वपूर्ण साबित होंगे। अगर निफ्टी 17500-17600 के जोन में टिका रहता है तो आने वाले सत्रों में निफ्टी 18000 की और भी जाता दिख सकता है।

एंजेल वन के ओशो कृष्णन का कहना है कि बाजार में मूल्य-वार करेक्शन के बीच, शॉर्ट टर्म ढ़ाचा तेजी का है। आने वाले सप्ताह में हमें बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है। जब तक निफ्टी 17500 के स्तर के ऊपर टिका रहता है तब तक बाजार में तेजी की संभावना कायम रहेगी। वहीं, ऊपर की तरफ 17700-17800 पर रजिस्टेंस दिख रहा है। अगर निफ्टी ये बाधा तोड़ देता है तो फिर और तेजी देखने को मिल सकती है।

बोनांजा पोर्टफोलियो के मीतेश कारवा का भी मानना है कि आने वाले सप्ताह में निफ्टी 50 में तेजी से साइडवेज रुझान देखने को मिल सकता है। क्योंकि तेजड़िए बाजार में हर गिरावट पर खरीदारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ सप्ताह काफी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि वे अगले चरण के लिए बाजार की दिशा तय करेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें