Get App

Top trading ideas: बाजार में बुल्स की वापसी, अगले 3-4 हफ्तों में जोरदार कमाई करा सकते हैं ये 10 स्टॉक्स

एक्सपर्ट्स का कहना है 18,200-18,250 अंक का दायरा सूचकांक को 18,500-18,600 के स्तर से ऊपर ले जा सकता है, लेकिन 18,000 के स्तर से नीचे आने से सूचकांक 17,800 तक गिर सकता है, जबकि इससे नीचे आने पर 17,500 अंक एक अहम सपोर्ट लेवल रहेगा। अगले 3-4 हफ्तों के लिए एक्सपर्ट्स की ओर से बताए गए ये हैं टॉप-10 ट्रेडिंग स्टॉक आइडिया

Moneycontrol Newsअपडेटेड May 08, 2023 पर 7:15 PM
Top trading ideas: बाजार में बुल्स की वापसी, अगले 3-4 हफ्तों में जोरदार कमाई करा सकते हैं ये 10 स्टॉक्स
निफ्टी ने लगातार 6 हफ्तों से अपना हाई फॉर्मेशन बनाया हुआ है

Top trading ideas: शेयर बाजारों में सोमवार को जोरदार तेजी देखने को मिली और निफ्टी 1 फीसदी से अधिक बढ़कर 18,250 के पार चला गया। एक्सपर्ट्स का कहना है कि आगे कि राह के लिए यह स्तर काफी अहम होगा। उनका कहना है कि 18,200-18,250 अंक का दायरा सूचकांक को 18,500-18,600 के स्तर से ऊपर ले जा सकता है, लेकिन 18,000 के स्तर से नीचे आने से सूचकांक 17,800 तक गिर सकता है, जबकि इससे नीचे आने पर 17,500 अंक एक अहम सपोर्ट लेवल रहेगा। साप्ताहिक आधार पर बात करें, निफ्टी ने लगातार 6 हफ्तों से अपना हाई फॉर्मेशन बनाया हुआ है। हालांकि हमने स्टार की तरह का पैटर्न देखा है जो आम तौर पर मंदी की वापसी का संकेत होता है, लेकिन इसकी पुष्टि आने वाले कुछ कारोबारी सत्रों में ही हो सकेगी।

एंजल वन (Angel One) में टेक्निकल और डेरिवेटिव्स के रिसर्च हेड, समीत चव्हाण ने कहा, 'हमारा मानना है कि अगर ग्लोबल स्तर पर कोई बदलाव नहीं होता है तो हम अहम सपोर्ट लेवल पर खरीदारी फिर से शुरू कर सकते हैं।" वहीं बोनांजा पोर्टफोलियो के रिसर्च एनालिस्ट मितेश कारवा का मानना है कि मौजूदा सप्ताह अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि यह अगले चरण के लिए रुझान तय करेगा।

समीत चव्हाण ने सलाह दी कि ट्रेडर्स को स्टॉक पर आधारित नजरिया जारी रखना चाहिए और स्टॉक में गिरावट को एक मौके के रूप में देखना चाहिए।

आइए अगले 3-4 हफ्तों के लिए एक्सपर्ट्स की ओर से बताए टॉप-10 ट्रेडिंग शेयरों पर एक नजर डालते हैं। सभी रिटर्न शुक्रवार 5 मई की बंद कीमतों पर आधारित हैं-

सब समाचार

+ और भी पढ़ें