Top trading ideas: शेयर बाजारों में सोमवार को जोरदार तेजी देखने को मिली और निफ्टी 1 फीसदी से अधिक बढ़कर 18,250 के पार चला गया। एक्सपर्ट्स का कहना है कि आगे कि राह के लिए यह स्तर काफी अहम होगा। उनका कहना है कि 18,200-18,250 अंक का दायरा सूचकांक को 18,500-18,600 के स्तर से ऊपर ले जा सकता है, लेकिन 18,000 के स्तर से नीचे आने से सूचकांक 17,800 तक गिर सकता है, जबकि इससे नीचे आने पर 17,500 अंक एक अहम सपोर्ट लेवल रहेगा। साप्ताहिक आधार पर बात करें, निफ्टी ने लगातार 6 हफ्तों से अपना हाई फॉर्मेशन बनाया हुआ है। हालांकि हमने स्टार की तरह का पैटर्न देखा है जो आम तौर पर मंदी की वापसी का संकेत होता है, लेकिन इसकी पुष्टि आने वाले कुछ कारोबारी सत्रों में ही हो सकेगी।