Get App

Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- AUROBINDO PHARMA पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि सालाना आधार पर Q1 में आय 6,850 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,567 करोड़ रुपये रही। मुनाफा 569 करोड़ रुपये से बढ़कर 918 करोड़ रुपये रहा। EBITDA 1,150 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,620 करोड़ रुपये रहा। वहीं EBITDA मार्जिन 16.8% से बढ़कर 21.4% रही

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Aug 12, 2024 पर 10:46 AM
Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
INFO EDGE पर दूसरे एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि नोमुरा ने इंफो एज पर खरीदारी की राय देक इसके शेयर का लक्ष्य 8280 रुपये तय किया है

Top 20 Stocks Today- इंटरनेशनल मार्केट्स में स्टील के दाम 8 सालों के निचले स्तरों पर पहुंच गये हैं। हेज फंड्स की बिकवाली के कारण भी शेयर में गिरावट की आशंका नजर आ रही है। टाटा स्टील और सेल की कंपनियों पर बाजार की नजर रहेगी। इसकी वजह से आज इन कंपनियों से शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है। इन कंपनियों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए AUROBINDO PHARMA और INFO EDGE सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) AMARA RAJA ENERGY & MOBILITY (Green)

अमारा राजा एडवांस्ड सेल टेक्नोलॉजीज ने पियाजियो व्हीकल्स के साथ करार किया। कंपनी EVs के लिए लिथियम बैटरी, चार्जर्स की सप्लाई करेगी। अमारा राजा एडवांस सेल टेक्नोलॉजीज ये कंपनी की सब्सिडियरी है। इटली की पियाजियो ग्रुप की भारतीय सब्सिडियरी पियाजियो व्हीकल्स है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें