Get App

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा

Top 20 Stocks Today- Godrej Industries पर एक एक्सपर्ट ने green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q3 में कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार 106 करोड़ रुपये से बढ़कर 188 करोड़ रुपये रहा। Q3 में कंसोलिडेटेड आय 3,590 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,825 करोड़ रुपये रही। Q3 में EBITDA मार्जिन 7.8% से बढ़कर 12.4% रही

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Feb 13, 2025 पर 8:47 AM
Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा
Ashok Leyland पर दूसरे एक्सपर्ट ने green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि शेयर मजबूत नतीजों के बाद सभी मूविंग एवरेजों के ऊपर बंद हुआ

Top 20 Stocks Today- आज निफ्टी में शामिल हिंडाल्को के नतीजे आएंगे। कंपनी का प्रॉफिट 50% बढ़ सकता है। मार्जिन में भी सुधार संभव है। इसके साथ ही UBL और मणप्पुरम समेत वायदा की 5 कंपनियों के रिजल्ट्स पर भी बाजार की नजर रहेगी। नतीजों के कारण इन सभी स्टॉक्स में हलचल रह सकती है। इसकी वजह से आज इन सेक्टर्स की कंपनियों के शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Godrej Industries और Ashok Leyland सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) VODAFONE IDEA (RED)

सूत्रों के मुताबिक दूरसंचार विभाग ने कंपनी से बैंक गारंटी मांगी। DoT ने 6090 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी मांगी। 10 मार्च के पहले देनी होगी बैंक गारंटी। ये बैंक गारंटी 1 साल के लिए होगी। सूत्रों के मुताबिक 5493 करोड़ रुपये कैश देने का विकल्प भी है। 2015 के बाद लिए गए स्पेक्ट्रम के लिए बैंक गारंटी देनी है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें