Get App

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा

Top 20 Stocks Today- HCL TECH पर एक एक्सपर्ट ने RED सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q3 में मुनाफा तिमाही आधार 4,235 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,591 करोड़ रुपये रहा। तीसरी तिमाही में आय 28,862 करोड़ रुपये से बढ़कर 29,890 करोड़ रुपये रही। तीसरी तिमाही में EBIT 5,362 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,821 करोड़ रुपये रहा

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jan 14, 2025 पर 9:25 AM
Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कमा सकते हैं इंट्राडे में जोरदार मुनाफा
Apollo Tyres पर दूसरे एक्सपर्ट ने RED सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि शेयर 455 रुपये के साल के बेस के नीचे फिसला। शेयर में अगला सपोर्ट 425 रुपये के लेवल पर हो सकता है

Top 20 Stocks Today- F&O के सख्त नियमों का एंजेल वन के नतीजों पर असर देखने को मिला। तिमाही आधार पर कंपनी का रेवेन्यू 16% घट गया। कंपनी के मार्जिन पर भी करीब 5% का दबाव नजर आया। वहीं आनंद राठी के रेवेन्यू और मुनाफे का गाइडेंस बढ़ाया गया। कंपनी ने एक पर एक बोनस शेयर का ऐलान किया है। इसकी वजह से आज ब्रोकरेज कंपनियों के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए HCL TECH और Apollo Tyres सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) UNITED SPIRITS (RED)

MD & CEO हिना नागराजन ने इस्तीफा दिया। प्रवीण सोमेश्वर कंपनी के नए MD & CEO होंगे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें