Top 20 Stocks Today- सालाना आधार पर एवन्यू सुपरमार्ट (AVENUE SUPERMART) का Q1 में मुनाफा 659 करोड़ रुपये से बढ़कर 774 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 11865 करोड़ रुपये से बढ़कर 14069 करोड़ रुपये रही। इसकी वजह से आज डीमार्ट सहित इस सेक्टर में कारोबार करने वाली कंपनियों के स्टॉक्स में एक्शन नजर आ सकता है। इन सेक्टर्स पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए ZOMATO और LUPIN सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।