Get App

Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- ZOMATO पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि कंपनी ने फ्लेटफॉर्म फीस 5 रुपये से 6 रुपये बढ़ाई है। फीस बढ़ाने से EBITDA पर 1-2% का पॉजिटिव असर संभव है। बेंगलुरु, दिल्ली में प्रति ऑर्डर फीस 5 रुपये- 6 रुपये बढ़ाई। 1 रुपये फीस बढ़ाने पर EBITDA पर 85-90 करोड़ रुपये का पॉजिटिव असर दिख सकता है

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Jul 15, 2024 पर 10:48 AM
Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
LUPIN पर दूसरे एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि गुजरात के दभासा प्लांट को USFDA से EIR मिला। प्लांट की जांच USFDA को कोई आपत्ति नहीं मिली

Top 20 Stocks Today- सालाना आधार पर एवन्यू सुपरमार्ट (AVENUE SUPERMART) का Q1 में मुनाफा 659 करोड़ रुपये से बढ़कर 774 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 11865 करोड़ रुपये से बढ़कर 14069 करोड़ रुपये रही। इसकी वजह से आज डीमार्ट सहित इस सेक्टर में कारोबार करने वाली कंपनियों के स्टॉक्स में एक्शन नजर आ सकता है। इन सेक्टर्स पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए ZOMATO और LUPIN सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) APOLLO MICRO SYSTEMS (Green)

कंपनी को भारतीय सेना से ऑर्डर मिला। VMCS ड्रोन सिस्टम (वर्जन I) के लिए ऑर्डर मिला है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें