Get App

Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- HAVELLS INDIA पर एक एक्सपर्ट ने RED सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q3 में मुनाफा सालाना आधार पर 287 करोड़ रुपये से घटकर 278 करोड़ रुपये रहा। तीसरी तिमाही में आय 4,414 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,889 करोड़ रुपये रही। तीसरी तिमाही में EBITDA 432 करोड़ रुपये से घटकर 426.4 करोड़ रुपये रहा

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jan 17, 2025 पर 9:10 AM
Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
AU SMALL FINANCE पर दूसरे एक्सपर्ट ने GREEN सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि 50DEMA के शेयर में मजबूत पुलबैक देखने को मिला लिहाजा इसमें तेजी संभव है

Top 20 Stocks Today- आज विप्रो और टेक महिंद्रा के Q3 नतीजे आयेंगे। विप्रो की कॉन्स्टेंट करेंसी ग्रोथ में आधा परसेंट के दबाव की आशंका है। हालांकि मार्जिन में थोड़ा सुधार संभव है। वहीं टेक महिंद्रा के मुनाफे पर दबाव दिख सकता है। इसकी वजह से आज इन कंपनियों के साथ अन्य आईटी कंपनियों के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए HAVELLS INDIA और AU SMALL FINANCE सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) TVS MOTOR COMPANY (GREEN)

मोरक्को में डिस्ट्रिब्यूशन के लिए Hindi Motors के साथ करार किया। कंपनी Ntorq 125, Raider 125, Apache 160 & 200 लॉन्च करेगी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें