Get App

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- BALRAMPUR CHINI पर एक एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Polylactic Acid उत्पादन कारोबार में कंपनी की एंट्री हुई है। Polylactic Acid उत्पादन में बायोप्लास्टिक का इस्तेमाल होगा। नए कारोबार में 2000 करोड़ रुपये निवेश को बोर्ड की मंजूरी मिली है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 19, 2024 पर 10:12 AM
Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
ITI पर दूसरे एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि JandK ऑपरेशन्स के साथ कंपनी ने करार किया है। BharOS इनेबल डिजिटल डिवाइस सेवाओं के लिए करार किया है

Top 20 Stocks Today- ब्रेंट का भाव 83 डॉलर के पार बरकरार है। लगातार दूसरे हफ्ते कीमतों में तेजी देखने को मिली। WTI में 79 डॉलर के करीब कारोबार नजर आया। मिडिल-ईस्ट में बढ़ते तनाव से कीमतों में तेजी देखने को मिली। इसकी वजह से OMCs, पेंट, सीमेंट और एविएशन शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए BALRAMPUR CHINI और CHENNAI PETRO सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) DATA PATTERNS (Green)

Florintree Capital Partners ने 59.96 लाख शेयर बेचे। Government Of Singapore ने 31.47 लाख शेयर खरीदे हैं। Mirae Asset Mutual Fund 10.94 लाख शेयर खरीदे हैं। Kotak Mahindra Mutual Fund ने 5.46 लाख शेयर खरीदे हैं। HDFC Mutual Fund ने 1.38 लाख शेयर खरीदे हैं। Mathew Cyriac ने 6.80 लाख शेयर खरीदे हैं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें