Top 20 Stocks Today- आज वायदा की 5 कंपनियां Bosch, हिंदुस्तान कॉपर, LIC, इंफो एज और NMDC अपने तिमाही नतीजे पेश करेंगी। अनुमान के मुताबिक इंफो एज का मुनाफा 32% बढ़ सकता है। NMDC के प्रॉफिट में 37 % का उछाल देखने को मिल सकता है। इसकी वजह से आज इन कंपनिनों और इस सेक्टर की अन्य कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Interglobe Aviation और Hindustan Copper सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।
