Get App

Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- Kotak Mahindra Bank पर एक एक्सपर्ट ने रेड सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि सालाना आधार पर Q4 में मुनाफा 4,133.3 करोड़ रुपये से घटकर 3,551.7 करोड़ रुपये रहा। Q4 में NII 6,909.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,283.6 करोड़ रुपये रही। तिमाही आधार पर Q4 में ग्रॉस NPA 1.50% से घटकर 1.42% रहा। Q4 में नेट NPA 0.41% से घटकर 0.31% रहा

MoneyControl Newsअपडेटेड May 05, 2025 पर 9:04 AM
Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई
Apollo Tyres पर दूसरे एक्सपर्ट ने ग्रीन सिग्नल दिया। उनका कहना है कि शेयर का भाव 200DEMA के ऊपर कायम है लिहाजा शेयर में तेजी संभव है

Top 20 Stocks Today- OPEC+ के जून से उत्पादन बढ़ाने के फैसले से क्रूड में 4 परसेंट की भारी गिरावट देखने को मिली। क्रूड के दाम 1 महीने के निचले स्तरों पर पहुंचे। ब्रेंट का भाव 59 डॉलर के नीचे फिसला। इस साल अब तक कच्चा तेल करीब 20 परसेंट फिसल चुका है। OMCs, एविएशन और पेंट शेयरों में एक्शन बढ़ सकता है। इसकी वजह से आज तेल कंपनियों के साथ ही पेंट, सीमेंट सेक्टर की अन्य कंपनियों के शेयर में एक्शन दिख सकता है। इन कंपनियों के शेयरों पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए Kotak Mahindra Bank और Apollo Tyres सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आशीष वर्मा की टीम

1) ICICI BANK (GREEN)

अच्छे ग्लोबल संकेतों के मद्देनजर शेयर में तेजी की उम्मीद है। 20 सालों में पहली बार S&P500, डाओ 9वें दिन चढ़कर बंद हुआ। बीते 9 सत्रों में S&P500 10% चढ़ा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें