ऑप्शन ट्रेडिंग सुविधाजनक होने के साथ-साथ थोड़ा जटिल खेल है। हालांकि अगर कोई ट्रेडर नियमों से चलता हो और अनुशासित है तो जटिलता दूर हो जाती है। क्वांट्सऐप प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ और हेड ऑफ रिसर्च शुभम अग्रवाल ने ऑप्शन ट्रेडिंग की ऐसी 3 गलतियों पर रोशनी डाली है, जिन्हें करने से अगर बचा जा सके तो नुकसान से बचा जा सकता है। आइए जानते हैं इस बारे में डिटेल...