Get App

ऑप्शन ट्रेडिंग में ये 3 गलतियां पड़ सकती हैं भारी, ऐसे करें अवॉइड

शेयर बाजार में ऑप्शन ट्रेडिंग कोई नई बात नहीं है लेकिन समझ की कमी ट्रेडर का नुकसान करा सकती है।क्वांट्सऐप प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ और हेड ऑफ रिसर्च शुभम अग्रवाल ने ऑप्शन ट्रेडिंग की ऐसी 3 गलतियों पर रोशनी डाली है, जिन्हें करने से अगर बचा जा सके तो नुकसान से बचा जा सकता है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 09, 2024 पर 11:24 PM
ऑप्शन ट्रेडिंग में ये 3 गलतियां पड़ सकती हैं भारी, ऐसे करें अवॉइड
ऑप्शन ट्रेडिंग में 3 अहम गलतियों से बचकर नुकसान से बचा जा सकता है।

ऑप्शन ट्रेडिंग सुविधाजनक होने के साथ-साथ थोड़ा जटिल खेल है। हालांकि अगर कोई ट्रेडर नियमों से चलता हो और अनुशासित है तो जटिलता दूर हो जाती है। क्वांट्सऐप प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ और हेड ऑफ रिसर्च शुभम अग्रवाल ने ऑप्शन ट्रेडिंग की ऐसी 3 गलतियों पर रोशनी डाली है, जिन्हें करने से अगर बचा जा सके तो नुकसान से बचा जा सकता है। आइए जानते हैं इस बारे में डिटेल...

1. खरीदने के लिए गलत ऑप्शन (स्ट्राइक सिलेक्शन)

कोई भी समझदार ट्रेडर हमेशा खरीदने के लिए सबसे सस्ते सौदे की ओर जाएगा। लेकिन ऑप्शन में सबसे सस्ती डील हमेशा सबसे अच्छी नहीं होती है। मान लीजिए कि कोई बहुत ज्यादा स्ट्राइक वाला कॉल ऑप्शन या कम स्ट्राइक वाला पुट ऑप्शन खरीदता है तो नतीजा ऑप्शन ट्रेड पर बहुत कम मुनाफे रूप में सामने आता है। फिर भले ही तेजी या मंदी की चाल अनुमान के मुताबिक हो। इससे निराशा होती है क्योंकि ज्यादातर बार लेन-देन की लागत मुनाफे से ज्यादा होती है।

गलती: हायर स्ट्राइक कॉल और लोअर स्ट्राइक पुट, क्लोजर स्ट्राइक की तुलना में स्टॉक/इंडेक्स में होने वाले उतार-चढ़ाव के प्रति कम संवेदनशील होते हैं। इस वजह से स्टॉक/इंडेक्स पर नजरिए की सटीकता के बावजूद कोई अच्छा पैसा नहीं कमा पाता।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें