Share Markets: भारतीय शेयर बाजार के लिए 2024 एक उतार-चढ़ाव भरा साल रहा। इस साल की पहली छमाही में जहां रिकॉर्डतोड़ तेजी देखने को मिली। वहीं सितंबर महीने के बाद से ही बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है। कंपनियों के खराब तिमाही नतीजों, जीडीपी ग्रोथ की रफ्तार में सुस्ती, चीन के इनसेंटिव पैकेज और विदेशी निवेशकों की ओर से भारी बिकवाली जैसी वजहों के चलते बाजार का सेंटीमेंट इस समय कमजोर बना हुआ है। इसके चलते जहां कुछ कंपनियों ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया, वहीं कुछ स्टॉक्स उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। निफ्टी 50 के अंदर भी कुछ ऐसे शेयर रहे, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से निवेशकों को निराश किया। आइए जानते हैं 2024 के टॉप 5 लूजर्स स्टॉक्स के बारे में।
