Get App

Nifty Losers: इन 5 शेयरों ने 2024 में कराया सबसे ज्यादा घाटा, निवेशकों को हुआ भारी नुकसान

Share Markets: भारतीय शेयर बाजार के लिए 2024 एक उतार-चढ़ाव भरा साल रहा। जहां कुछ कंपनियों ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया, वहीं कुछ स्टॉक्स उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। निफ्टी 50 के अंदर भी कुछ ऐसे शेयर रहे, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से निवेशकों को निराश किया। आइए जानते हैं 2024 के टॉप 5 लूजर्स स्टॉक्स के बारे में

Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 31, 2024 पर 3:48 PM
Nifty Losers: इन 5 शेयरों ने 2024 में कराया सबसे ज्यादा घाटा, निवेशकों को हुआ भारी नुकसान
Share Markets: इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) के शेयरों में इस साल 40% से ज्यादा की गिरावट आई

Share Markets: भारतीय शेयर बाजार के लिए 2024 एक उतार-चढ़ाव भरा साल रहा। इस साल की पहली छमाही में जहां रिकॉर्डतोड़ तेजी देखने को मिली। वहीं सितंबर महीने के बाद से ही बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है। कंपनियों के खराब तिमाही नतीजों, जीडीपी ग्रोथ की रफ्तार में सुस्ती, चीन के इनसेंटिव पैकेज और विदेशी निवेशकों की ओर से भारी बिकवाली जैसी वजहों के चलते बाजार का सेंटीमेंट इस समय कमजोर बना हुआ है। इसके चलते जहां कुछ कंपनियों ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया, वहीं कुछ स्टॉक्स उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। निफ्टी 50 के अंदर भी कुछ ऐसे शेयर रहे, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से निवेशकों को निराश किया। आइए जानते हैं 2024 के टॉप 5 लूजर्स स्टॉक्स के बारे में।

1. इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank)

यह इस साल निफ्टी का सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला स्टॉक रहा। इसके शेयरों में 40% से ज्यादा की गिरावट आई। माइक्रोफाइनेंस सेगमेंट में बैंक की बड़ी हिस्सेदारी और सितंबर तिमाही के खराब नतीजों के चलते इसके शेयर पर दबाव बना हुआ है। बैंक ने अब 1,573 करोड़ रुपये के माइक्रोफाइनेंस लोन बेचने की योजना बनाई है, लेकिन निवेशक इस पर पैनी नजर बनाए हुए हैं कि बैंक अपनी एसेट क्वालिटी और लोन ग्रोथ को सुधारने में कितना सफल हो पाता है।

2. एशियन पेंट्स (Asian paints)

यह भारत की सबसे बड़ी पेंट कंपनी है। इस साल इसके शेयरों में करीब 33 पर्सेंट की गिरावट आई है। कंपनी का मार्केट कैप 1.07 लाख करोड़ रुपये घट गया, जो इस साल किसी भी कंपनी के मार्केट कैप में आया सबसे बड़ा नुकसान है। कमजोर मांग, मार्जिन प्रेशर, और नई राइवल कंपनियों के मार्केट में आने से एशियन पेंट्स का परफॉर्मेंस खराब हुआ। इसके अलावा, पीई रेशियो में गिरावट ने भी निवेशकों के सेंटीमेंट को और कमजोर किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें