Get App

Stocks to Buy: ये 5 शेयर दे सकते हैं 40% तक रिटर्न! टाटा कम्युनिकेशंस और HDB फाइनेंशियल भी लिस्ट में शामिल

Stocks to Buy: क्या आप ऐसे शेयरों की तलाश में हैं जो आने वाले महीनों में जबरदस्त रिटर्न दे सकते हैं? तो ये वीडियो खास आपके लिए है! हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे 5 दमदार स्टॉक्स के बारे में, जिनमें ब्रोकरेज हाउस ने 40% तक के रिटर्न की संभावना जताई है। इनमें शामिल हैं टाटा कम्युनिकेशंस, HDB फाइनेंशियल, गैब्रियल इंडिया, आईनॉक्स विंड और ACME सोलर होल्डिंग्स

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 02, 2025 पर 6:54 PM
Stocks to Buy: ये 5 शेयर दे सकते हैं 40% तक रिटर्न! टाटा कम्युनिकेशंस और HDB फाइनेंशियल भी लिस्ट में शामिल
Stocks to Buy: मैक्वेरी ने टाटा कम्युनिकेशंस के शेयरों को 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है

Stocks to Buy: क्या आप ऐसे शेयरों की तलाश में हैं जो आने वाले महीनों में जबरदस्त रिटर्न दे सकते हैं? तो ये वीडियो खास आपके लिए है! हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे 5 दमदार स्टॉक्स के बारे में, जिनमें ब्रोकरेज हाउस ने 40% तक के रिटर्न की संभावना जताई है। इनमें शामिल हैं टाटा कम्युनिकेशंस, HDB फाइनेंशियल, गैब्रियल इंडिया, आईनॉक्स विंड और ACME सोलर होल्डिंग्स। तो आइए बिना देर किए जानते हैं, कौन से हैं वो स्टॉक्स जो बना सकते हैं आपको आने वाले वक्त का स्मार्ट इन्वेस्टर!

1. टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications)

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी (Macquarie) ने टाटा कम्युनिकेशंस के शेयरों को 'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग के साथ कवर करना शुरू किया है। साथ ही इसके लिए 2300 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। ये कंपनी के मौजूदा बाजार भाव से करीब 30 फीसदी तेजी की संभावना है। ब्रोकरेज ने कहा कि अगर सबकुछ ठीक रहा है, तो अगले तीन साल में टाटा कम्युनिकेशंस के शेयरों का भाव 100 पर्सेंट तक बढ़ सकता है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी दुनिया के सबसे बड़े डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर नेटवर्क में से एक का इस्तेमाल करके एंटरप्राइजेज के लिए डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को सक्षम बना रही है। इसके चलते कंपनी की डिजिटल सेवाओं में मजबूत ग्रोथ की संभावना है।

2. एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज (HDB Financials Services)

यह शेयर आज ही स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट हुआ है। कंपनी की लिस्टिंग शानदार रही और इसने करीब 13% के प्रीमियम के साथ कारोबार की शुरुआत की। ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल से इस शेयर को उसकी 'Buy' रेटिंग मिली है। ब्रोकरेज ने इस शेयर को 900 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। यह कंपनी के 740 रुपये के आईपीओ प्राइस से करीब 22 फीसदी और 835 रुपये के लिस्टिंग प्राइस करीब 8 फीसदी तेजी की संभावना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें