Top Cash Calls: बाजार फिलहाल गिरावट में कारोबार करता हुआ दिख रहा है। बेंचमार्क इंडेक्सेस सेंसेक्स और निफ्टी गिर कर लाल निशान में नजर आ रहे हैं। मिडकैप में जी एंटरटेनमेंट, अमारा राजा, फेडरल बैंक, एक्साइड, आरईसी और एसआरएफ के शेयर बढ़त पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं मिडकैप में श्रीराम फाइनेंस, कोफोर्ज, महानगर गैस, एमएंडएम फाइनेंशियल, एलएंडटी फाइनेंस, सन टीवी के शेयर लाल निशान में नजर आ रहे हैं। ऐसे बाजार में हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट टॉप कैश कॉल में तीन एक्सपर्ट ने एल्गी इक्विप्मेंट्स, बजाज फाइनेंस और डीसीएम श्रीराम के रूप में तीन कैश कॉल्स बताये जहां पैसा लगाकर मुनाफा कमाया जा सकता है।