मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बावजूद, 30 जुलाई को भारतीय इंडेक्सेस बढ़त के साथ खुले। बेंचमार्क इंडेक्सेस सेंसेक्स 25.87 अंक या 0.03 प्रतिशत बढ़कर 81,363.82 पर नजर आया। निफ्टी 10.20 अंक या 0.04 प्रतिशत बढ़कर 24,831.30 पर दिखाई दिया। बाजार की शुरुआत में लगभग 127 शेयरों में तेजी, 63 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी पर एलएंडटी, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, जियो फाइनेंशियल, बजाज फाइनेंस प्रमुख गेनर्स रहे। जबकि टाटा मोटर्स, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई प्रमुख लूजर्स रहे। ऐसे में बाजार खुलने के तुरंत बाद दिग्गज एक्सपर्ट्स ने क्विक सिंगल्स स्टॉक्स (Quick Singles Stocks) के रूप आज के इंट्राडे स्टॉक्स बताये जिनमें जोरदार कमाई हो सकती है।
