एक साल में 400% तक रिटर्न! इन लार्जकैप शेयरों ने MF निवेशकों को दिया मल्टीबैगर रिटर्न
Multibagger Stocks: पिछले करीब 4 सालों से लार्जकैप के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सों में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। हालांकि इसके बाद भी कई लार्जकैप शेयरों ने दमदार प्रदर्शन किया और निवेशकों को शानदार मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। यहां हम म्यूचुअल फंड हाउसों के निवेश वाले कुछ ऐसे ही लार्जकैप शेयरों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने पिछले एक साल में 400 प्रतिशत तक रिटर्न दिया है
Multibagger Stocks: आईआरएफसी ने पिछले एक साल में 400% से अधिक का रिटर्न दिया है
Multibagger Stocks: पिछले करीब 4 सालों से लार्जकैप के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सों में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। हालांकि इसके बाद भी कई लार्जकैप शेयरों ने दमदार प्रदर्शन किया और निवेशकों को शानदार मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। यहां हम म्यूचुअल फंड हाउसों के निवेश वाले कुछ ऐसे ही लार्जकैप शेयरों के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने पिछले एक साल में 400 प्रतिशत तक रिटर्न दिया है। रिटर्न के ये आंकड़ें 22 मार्च, 2024 तक के हैं। वहीं म्यूचुअल फंड के पोर्टफोलियो से जुड़ा आंकड़ा 29 फरवरी 2024 तक का है।
1. इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC)
एक साल में रिटर्न: 423%
इस स्टॉक में निवेश करने वाले एक्टिव MF स्कीमों की संख्या: 4
स्टॉक में निवेश करने वाली कुछ प्रमुख स्कीमें: श्रीराम ELSS टैक्स सेवर और HDFC बैलेंस्ड एडवांटेज
2. आरईसी (REC)
एक साल में रिटर्न: 289%
इस स्टॉक में निवेश करने वाले एक्टिव MF स्कीमों की संख्या: 134
स्टॉक में निवेश करने वाली कुछ प्रमुख स्कीमें: 360 वन क्वांट और महिंद्रा मैनुलाइफ मिड कैप
3. जोमैटो (Zomato)
एक साल में रिटर्न: 228%
इस स्टॉक में निवेश करने वाले एक्टिव MF स्कीमों की संख्या: 217
स्टॉक में निवेश करने वाली कुछ प्रमुख स्कीमें: बड़ौदा BNP पारिबा फोकस्ड और मोतीलाल ओसवाल ELSS टैक्स सेवर
4. पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (PFC)
एक साल में रिटर्न: 218%
इस स्टॉक में निवेश करने वाले एक्टिव MF स्कीमों की संख्या: 149
स्टॉक में निवेश करने वाली कुछ प्रमुख स्कीमें: सुंदरम मिड कैप और DSP फ्लेक्सी कैप
5. ट्रेंट (Trent)
एक साल में रिटर्न: 197%
इस स्टॉक में निवेश करने वाले एक्टिव MF स्कीमों की संख्या: 135
स्टॉक में निवेश करने वाली कुछ प्रमुख स्कीमें: मोतीलाल ओसवाल लार्ज एंड मिडकैप और इनवेस्को इंडिया फोकस्ड
6. मैक्रोटेक डेवलपर्स (Macrotech Developers)
एक साल में रिटर्न: 170%
इस स्टॉक में निवेश करने वाले एक्टिव MF स्कीमों की संख्या: 11
स्टॉक में निवेश करने वाली कुछ प्रमुख स्कीमें: निप्पॉन इंडिया ELSS टैक्स सेवर और HDFC हाउसिंग ओपी
7. अदाणी पावर (Adani Power)
एक साल में रिटर्न: 160%
इस स्टॉक में निवेश करने वाले एक्टिव MF स्कीमों की संख्या: 21
स्टॉक में निवेश करने वाली कुछ प्रमुख स्कीमें: क्वांट फोकस्ड और सैमको एक्टिव मोमेंटम
8. पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
एक साल में रिटर्न: 156%
इस स्टॉक में निवेश करने वाले एक्टिव MF स्कीमों की संख्या: 37
स्टॉक में निवेश करने वाली कुछ प्रमुख स्कीमें: क्वांट मिड कैप और बड़ौदा BNP पारिबा वैल्यू
9. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL)
एक साल में रिटर्न: 142%
इस स्टॉक में निवेश करने वाले एक्टिव MF स्कीमों की संख्या: 107
स्टॉक में निवेश करने वाली कुछ प्रमुख स्कीमें: HDFC डिफेंस और NJ फ्लेक्सी कैप
10. टाटा मोटर्स (Tata Motors)
एक साल में रिटर्न: 135%
इस स्टॉक में निवेश करने वाले एक्टिव MF स्कीमों की संख्या: 203
स्टॉक में निवेश करने वाली कुछ प्रमुख स्कीमें: UTI ट्रांसपोर्टेशन एंड लॉजिस्टिक्स और एक्सिस इंडिया मैन्युफैक्चरिंग