Top Trading Ideas: निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में दबाव देखने को मिल रहा है। निफ्टी हल्की कमजोरी के साथ 25100 के नीचे फिसला। रिलायंस, भारती एयरटेल, hdfc बैंक और itc ने दबाव बनाया। बैंक निफ्टी में भी हल्की नरमी देखने को मिल रही है। वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप में बिकवाली ज्यादा है।ऑटो को छोड़कर बाकी सेक्टर्स में नरमी नजर आ रही है। FMCG, रियल्टी और सरकारी बैंक आधे से एक फीसदी फिसले है। साथ ही IT और फार्मा में दूसरे दिन भी कमजोरी देखने को मिल रही है।