Get App

Top Trading Ideas: इन शेयरों में मिलेंगा डबल मुनाफे का डोज, एक्सपर्ट्स हैं बुलिश, क्या आप करेंगे निवेश

Top Trading Ideas: निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में दबाव देखने को मिल रहा है। निफ्टी हल्की कमजोरी के साथ 25100 के नीचे फिसला। रिलायंस, भारती एयरटेल, hdfc बैंक और itc ने दबाव बनाया।

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 23, 2025 पर 12:39 PM
Top Trading Ideas: इन शेयरों में मिलेंगा डबल मुनाफे का डोज, एक्सपर्ट्स हैं बुलिश, क्या आप करेंगे निवेश
काश गाबा BLUE STAR के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1980 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है।

Top Trading Ideas:  निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में दबाव देखने को मिल रहा है। निफ्टी हल्की कमजोरी के साथ 25100 के नीचे फिसला।  रिलायंस, भारती एयरटेल, hdfc बैंक और itc ने  दबाव बनाया। बैंक निफ्टी में भी हल्की नरमी देखने को मिल रही है।  वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप में बिकवाली ज्यादा है।ऑटो को छोड़कर बाकी सेक्टर्स में नरमी नजर आ रही है।  FMCG, रियल्टी और सरकारी बैंक  आधे से एक फीसदी फिसले है।  साथ ही IT और फार्मा में दूसरे दिन भी कमजोरी देखने को मिल रही है।

प्रकाश गाबा की पसंद

BLUE STAR- प्रकाश गाबा BLUE STAR के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1980 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 2025-2050 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

मानस जयसवाल की पसंद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें