Top Trading Ideas: बाजार में दूसरे दिन खरीदारी का मूड देखने को मिला। हालांकि निफ्टी और बैंक निफ्टी दिन के ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे आए। लेकिन निफ्टी इंट्राडे में 26000 के पार निकला। वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप आज भी OUTPERFORM कर रहे हैं । आज भी मेटल शेयरों में जोरदार चमक बरकरार है। इंडेक्स डेढ़ परसेंट चढ़ा। हिंडाल्को करीब 2 परसेंट मजबूती के साथ निफ्टी के टॉप गेनर्स में शुमार हुआ। साथ ही रियल्टी, प्राइवेट बैंक, कैपिटल मार्केट और डिफेंस में भी अच्छी रौनक देखने को मिला। लेकिन, FMCG, IT में थोड़ी सुस्ती देखने को मिली। ऐसे में आइए डालते है एक नजर आज बाजार एक्सपर्टस किन शेयरों पर तेजी की राय दे रहे है।
