Top Trading Ideas: GEO POLITICAL टेंशन बाजार पर हावी हुआ। निफ्टी हल्की कमजोरी के साथ 24900 के नीचे आया। बैंक निफ्टी भी फ्लैट रहा, लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप में निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी आई। रियल्टी शेयरों में अच्छी मजबूती देखने को मिला। रियल्टी इंडेक्स करीब 1 फीसदी चढ़ा। DLF करीब 2 परसेंट चढ़कर वायदा के टॉप गेनर्स में शामिल हुआ। IT और सरकारी बैंकों में भी खरीदारी रही। डिफेंस शेयरों में फिर दम दिखाय है। इंडेक्स करीब एक परसेंट मजबूत हुआ। मझगांव डॉक और गार्डन रीच में 3-4 परसेंट की तेजी आई। भारत डाइनेमिक्स और कोचिन शिपयार्ड में भी खरीदारी रही। उधर सोलर इंडस्ट्रीज LIFE HIGH पर पहुंचा। ऐसे में बाजार जानकारों ने कुछ शेयरों में दांव लगाने की सलाह दी है जिनमें तगड़ा मुनाफा बन सकता है।