Top Trading Ideas: बाजार में लगातार पांचवे दिन खरीदारी का मूड नजर आया। ऊपरी स्तरों से हल्के दबाव के बावजूद निफ्टी 25100 के ऊपर टिकने में कामयाब है, लेकिन बैंक निफ्टी में हल्की नरमी देखने को मिल रही है। वहीं मिडकैप और स्मॉल-कैप OUTPERFORM कर रहे हैं। IT शेयरों में आज तूफानी तेजी आई। इंडेक्स सवा परसेंट से ज्यादा चढ़ा । 4% से ज्यादा उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। IT के साथ मेटल और डिफेंस शेयरों में भी अच्छी रौनक देखने को मिल रही है। दोनों इंडेक्स एक से डेढ़ परसेंट चढ़े। मेटल शेयरों में नाल्को और हिंदुस्तान कॉपर में करीब दो परसेंट का उछाल आया। वहीं डिफेंस शेयरों में HAL, BEL और BDL 2 से 3% चढ़े। ऐसे में बाजार जानकारों ने कुछ शेयरों में दांव लगाने की सलाह दी है जिनमें तगड़ा मुनाफा बन सकता है।
