Get App

Top Trading Ideas: इन शेयरों में मिलेंगा डबल मुनाफे का डोज, एक्सपर्ट्स ने दिया Buy कॉल

Top Trading Ideas: गैपअप के बाद बाजार में तेजी टिकने में कामयाब है। निफ्टी करीब 100 प्वाइंट चढ़कर 24550 के पार निकला। बैंक निफ्टी में भी बढ़त देखने को मिली।ऐसे में बाजार जानकारों ने कुछ शेयरों में दांव लगाने की सलाह दी है जिनमें तगड़ा मुनाफा बन सकता है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 13, 2025 पर 11:32 AM
Top Trading Ideas: इन शेयरों में मिलेंगा डबल मुनाफे का डोज, एक्सपर्ट्स ने दिया Buy कॉल
Top Trading Ideas: गैपअप के बाद बाजार में तेजी टिकने में कामयाब है। निफ्टी करीब 100 प्वाइंट चढ़कर 24550 के पार निकला।

Top Trading Ideas: गैपअप के बाद बाजार में तेजी टिकने में कामयाब है। निफ्टी करीब 100 प्वाइंट चढ़कर 24550 के पार निकला। बैंक निफ्टी में भी बढ़त देखने को मिली। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर आज आउटपरफॉर्म कर रहे हैं । इस बीच PAYTM में आज तूफानी तेजी देखने को मिल ही है। शेयर 5% से ज्यादा उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। RBI से ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर के तौर पर मंजूरी और नए मर्चेंट्स पर लगी रोक भी हटने से जोश में शेयर है। ऐसे में बाजार जानकारों ने कुछ शेयरों में दांव लगाने की सलाह दी है जिनमें तगड़ा मुनाफा बन सकता है।

प्रकाश गाबा की पसंद

ICICI PRUDENTIAL- प्रकाश गाबा ICICI PRUDENTIAL के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 610 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 630-640 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

कविता जैन की पसंद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें