Top Trading Ideas: गैपअप के बाद बाजार में तेजी टिकने में कामयाब है। निफ्टी करीब 100 प्वाइंट चढ़कर 24550 के पार निकला। बैंक निफ्टी में भी बढ़त देखने को मिली। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर आज आउटपरफॉर्म कर रहे हैं । इस बीच PAYTM में आज तूफानी तेजी देखने को मिल ही है। शेयर 5% से ज्यादा उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। RBI से ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर के तौर पर मंजूरी और नए मर्चेंट्स पर लगी रोक भी हटने से जोश में शेयर है। ऐसे में बाजार जानकारों ने कुछ शेयरों में दांव लगाने की सलाह दी है जिनमें तगड़ा मुनाफा बन सकता है।