Top Trading Picks: बाजार में निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी देखने को मिल रही है। निफ्टी दिन के निचले स्तरों से 120 प्वॉइंट सुधरकर 25800 के ऊपर आया। वहीं बैंक निफ्टी में भी DAY LOW से करीब 350 प्वॉइंट की तेजी आई। उधर मिड और स्मॉलकैप में OUTPERFORM जारी है। आज कैपिटल मार्केट शेयरों में ज्यादा रौनक देखने को मिल रही है। इंडेक्स करीब 2 परसेंट मजबूत हुआ। KFIN टेक, नुवामा और 360 ONE वायदा के टॉप गेनर्स में शुमार हुए। साथ ही BSE, CDSL और एंजेल वन में भी अच्छी मजबूती कायम है। इस बीच कल की तगड़ी पिटाई के बाद EMS शेयर फिर से उबरने की कोशिश में नजर आ रहे है। 3-4 परसेंट चढ़कर डिक्सन और KAYENS टेक वायदा के टॉप गेनर्स में शुमार हुए साथ ही PG ELECTROPLAST में भी अच्छी मजबूती देखने को मिली। ऐसे में आइए डालते है एक नजर आज बाजार एक्सपर्टस किन शेयरों पर तेजी की राय दे रहे है।
