Get App

नए हफ्ते के लिए ये 2 शेयर SBI Securities के सुदीप शाह की टॉप चॉइस, 3 और शेयरों पर भी बुलिश

Nifty के मामले में शुक्रवार को मंदी का दौर और गहरा गया। Bank Nifty इंडेक्स को फिर से तेजी हासिल करने के लिए एक मजबूत ब्रेकआउट की जरूरत है। सप्ताह के अंत तक बैंक निफ्टी 0.44 प्रतिशत की मामूली बढ़त दर्ज करते हुए 56500 के स्तर के पास बंद हुआ

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jul 27, 2025 पर 12:17 PM
नए हफ्ते के लिए ये 2 शेयर SBI Securities के सुदीप शाह की टॉप चॉइस, 3 और शेयरों पर भी बुलिश
बेंचमार्क Nifty 50 इंडेक्स में लगातार चौथे हफ्ते गिरावट रही।

घरेलू या वैश्विक मोर्चे पर कोई स्पष्ट सकारात्मक संकेत न मिलने के कारण निफ्टी50 निकट भविष्य में और अधिक कंसोलिडेशन या गिरावट की ओर जा सकता है। यह बात SBI Securities में वाइस प्रेसिडेंट और टेक्निकल व डेरिवेटिव रिसर्च डेस्क के हेड सुदीप शाह ने कही है। उन्होंने मनीकंट्रोल को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि बीते सप्ताह इंडेक्स ने महत्वपूर्ण सपोर्ट जोन से उबरने की कोशिश की लेकिन यह एक कमजोर कोशिश थी। बैंक निफ्टी ने ब्रॉडर फ्रंटलाइन इंडेक्सेज के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है और सप्ताह के अंत में मामूली ही सही लेकिन पॉजिटिव नोट के साथ बंद हुआ। शाह ने और क्या एक्सपर्ट एडवाइस दी और नए शुरू हो रहे सप्ताह में उनके टॉप स्टॉक आइडिया क्या हैं, आइए जानते हैं...

क्या आपको लगता है कि आने वाले हफ्ते में निफ्टी में करेक्शन जारी रहेगा और यह जून के निचले स्तरों को फिर से टेस्ट करेगा?

बेंचमार्क निफ्टी इंडेक्स में लगातार चौथे हफ्ते गिरावट रही। इस लगातार कमजोरी के लिए कई कारण जिम्मेदार माने जा सकते हैं- जैसे कि मजबूत सकारात्मक संकेतों की कमी, प्रमुख कंपनियों की पहली तिमाही की उम्मीद से कम अर्निंग्स, ग्लोबल ट्रेड डील के मोर्चे पर अनिश्चितता, इन सभी ने निवेशकों के सेंटिमेंट को कमजोर कर दिया है।

बीते सप्ताह इंडेक्स ने महत्वपूर्ण सपोर्ट जोन से उबरने की एक कमजोर कोशिश की। रिकवरी में विश्वास की कमी थी और यह जल्द ही थम गई। गिरावट न केवल धीमी पड़ते बुलिश मोमेंटम को दर्शाती है, बल्कि मार्केट पार्टिसिपेंट्स में बढ़ती घबराहट का भी संकेत देती है। घरेलू या वैश्विक मोर्चे पर कोई स्पष्ट सकारात्मक संकेत न मिलने के कारण, बाजार निकट भविष्य में और अधिक कंसोलिडेशन या गिरावट की ओर जा सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें