घरेलू या वैश्विक मोर्चे पर कोई स्पष्ट सकारात्मक संकेत न मिलने के कारण निफ्टी50 निकट भविष्य में और अधिक कंसोलिडेशन या गिरावट की ओर जा सकता है। यह बात SBI Securities में वाइस प्रेसिडेंट और टेक्निकल व डेरिवेटिव रिसर्च डेस्क के हेड सुदीप शाह ने कही है। उन्होंने मनीकंट्रोल को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि बीते सप्ताह इंडेक्स ने महत्वपूर्ण सपोर्ट जोन से उबरने की कोशिश की लेकिन यह एक कमजोर कोशिश थी। बैंक निफ्टी ने ब्रॉडर फ्रंटलाइन इंडेक्सेज के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है और सप्ताह के अंत में मामूली ही सही लेकिन पॉजिटिव नोट के साथ बंद हुआ। शाह ने और क्या एक्सपर्ट एडवाइस दी और नए शुरू हो रहे सप्ताह में उनके टॉप स्टॉक आइडिया क्या हैं, आइए जानते हैं...