भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे भू-राजनीतिक तनाव के बीच ऐतिहासिक पैटर्न बताता है कि इस तरह की भू-राजनीतिक घटनाओं के दौरान शुरुआती अस्थिरता आम बात है। लेकिन ज्यादातर मामलों में, स्थिति सामान्य की ओर मुड़ने पर निफ्टी 50 ने फिर से तेजी पकड़ ली है। ऐसा कहना है SBI Securities के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट और टेक्निकल एंड डेरिवेटिव रिसर्च के हेड सुदीप शाह का। शाह लार्सन एंड टुब्रो और टाइटन कंपनी के शेयर को लेकर आशावादी हैं।
