Stocks to Buy: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी (Citi) ने वेल्थ और एसेट मैनेजमेंट कंपनी, 360 ONE WAM पर बड़ा दांव लगाया है। ब्रोकरेज ने कहा कि 360 ONE WAM के शेयरों के लिए अगले तीन महीने यानी 90 दिन काफी पॉजिटिव दिख रहे हैं। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक को अपने 90 दिनों की 'पॉजिटिव कैटालिस्ट वॉच' में डालते हुए इसके लिए 1,615 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसके शेयरों में मौजूदा स्तरों से करीब 50% की संभावित तेजी को दिखाता है।
